भारतीय संविधान मूल अधिकार Fundamental Rights MCQ
मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12-35 में वर्णित है। संविधान के भाग 3 को संविधान का मैग्नाकार्टा भी कहा जाता हैै । भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका U.S.A. के संविधान से प्रेरित है। मौलिक अधिकारों का संरक्षक अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय एवं अनुच्छेद 226 के तहत राज्य उच्च न्यायालय है। वर्तमान में संविधान में कुुल 6 मौलिक अधिकार है। आपातकाल में मौलिक अधिकार को राष्ट्रपति के द्वारा रद्द किया जा सकता है लेकिन अनुच्छेद 20 और 21 में वर्णित मौलिक अधिकार आपातकाल में भी रद्द नही होते है। अनुच्छेद 32 को बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की आत्मा कहा है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको मौलिक अधिकार से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों को संकलन दिया जा रहा है। इन प्रश्नों का उत्तर पेज के अंत में दिया गया है।
- इनिम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
(a) भारत के सभी न्यायालयों को
(b) संसद को
(c) राष्ट्रपति को
(d)सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को
- मौलिक अधिकार है
(a) वाद योग्य
(b) अवाद योग्य
(c) असंशोधनीय
(d) इनमें से कोई नहीं
- राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से किस मूल अधिकार को निलम्बित किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद-20 में वर्णित मौलिक अधिकारों को
(b) अनुच्छेद-21 में वर्णित मौलिक अधिकारों को
(c)अनुच्छेद-21-ए में वर्णित मौलिक अधिकारोंको
(d) अनुच्छेद-19 में वर्णित मौलिक अधिकारों को
- संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
(a) अनुच्छेद-112 से 115
(b) अनुच्छेद-12 से 35
(c) अनुच्छे-222 से 235
(d) इनमें से कोई नहीं
5.भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्तापर पूर्ण नियंत्रण लगाता है?
(a) अनुच्छेद-14
(b) अनुच्छेद-15
(c) अनुच्छेद-13
(d) अनुच्छेद-17
- संविधान के किस अनुच्छेद में कानून का समान संरक्षण प्रावधानित है?
(a) अनुच्छेद-12
(b) अनुच्छेद-13
(c) अनुच्छेद-14
(d) अनुच्छेद-15
- समानता का अधिकार संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किसके अंतर्गत दिया हुआ है?
(1). अनुच्छेद-13 (2). अनुच्छेद-14
(3). अनुच्छेद-15 (4). अनुच्छेद-16
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
- भारतीय संविधान में स्ववाता का अधिकार पार अनुमोना द्वारा प्रदान किया गया है, जो हैं
(a) अनुमोद 19 से अनुमोद 22 तक
(b) अनुन्छन्द 16 मे अनुछेद 19 तक
(c) अनुच्छेद 17 से अनुमछेद 20 तक
(d)अनुच्छेद 18 से अनुच्छेद 21तक
- मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 17
(b) अनुच्छेद 18
(c) अनुच्छेद 23
(d) अनुच्छेद 24
- संपत्ति का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक अधिकार से हटा दिया गया है?
(a) 42वें संशोधन द्वारा
(b) 44वें संशोधन द्वारा
(c) 76वें संशोधन द्वारा
(d) 7वें संशोधन द्वारा
- संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है?
(a) अनुच्छेद-14
(b) अनुच्छेद-21
(c) अनुच्छेद-17
(d) अनुच्छेद-19
- निम्नलिखित में से किस एक अनुच्छेद को अम्बेडकर ने संविधान का आत्मा कहा है?
(a) अनुच्छेद-21
(b) अनुच्छेद-32
(c) अनुच्छेद-19
(d) अनुच्छेद-14
13- भारत में अस्पृश्यता का निवारण निम्न में से किन उपायों द्वारा किया जा सकता है
1-कानून बनाकर
2- शिक्षा की उन्नति द्वारा
3. जनजागरण के द्वारा
4-नौकरियों में प्रवेश दिलाकर
(a) 1, 2, 3 सही हैं
(b) 2, 3, 4 सही हैं
(c) 1, 2 सही हैं
(d) 2, 4 सही हैं 14.
14.भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेव प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद-19
(b) अनुच्छेद-20
(c) अनुच्छेद-21
(d) अनुच्छेद-22
15.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
(a) 14
(b) 19
(c) 21
(d) कोई नहीं
16.निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में नहीं आता है?
(a) एक चिकित्सक द्वारा घायल को चिकित्सकीय
(b) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न
(c) पानी की गुणवत्ता को दूषित करना
(d) मृत्युदंड
- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?
(a) अनुच्छेद-24
(b) अनुच्छेद-25
(c) अनुच्छेद-26
(d) अनुच्छेद-27
- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) के. एम. मुंशी संविधान का प्रारूप बनाने वाली समिति के
एक सदस्य थे।
(b) संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान स्वीकार किया गया।
(c) बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट, 1957 द्वारा पंचायती राज की संस्तुति की गई।
(d) संविधान में वर्णित मूल अधिकारों का संरक्षक भारत के
राष्ट्रपति है।
19- संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षणकर्ता कौन है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) मंत्रिमंडल
- व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए उच्च न्यायालय निम्नलिखित में
से किस रिट को जारी कर सकता है?
(a) परमादेश
(b) अधिकार-पृच्छा
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(d) प्रतिषेध
- भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता
(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का
(c) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार
(d) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
- भारतीय संविधान मान्यता देता है
(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
(c) धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को
(d) धार्मिक, भाषायी और नृजातीय अल्पसंख्याकों को
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त हिंदू शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता?
(a) बौद्धों को
(b) जैनों को
(c) पारसियों को
(d) सिक्खों को
- भारतीय संविधान में वर्णित मूल अधिकार किस देश के मौलिक अधिकार से प्रेरित है?
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) आयरलैण्ड
(d) रूस
- बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?
(a) अनुच्छेद-15
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-21
(d) अनुच्छेद-22
- जोखिम भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है
(a) भारत के संविधान द्वारा
(b)10दिसंबर,1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
(c) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी द्वारा
- पूर्ति कीजिए
………बिना कर्तव्य के उसी प्रकार है, जैसे मनुष्य बिना परछाई के।
(a) विश्वास
(b) अधिकार
(c)नैतिकता
(d) कार्य
- सेवा अधिकार की अवधारण प्रारंभ हुई की
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(b) स्विट्जरलैंड में
(c) ग्रेट ब्रिटेन में
(d) चीन में
- मल अधिकारों से संबंधित निम्नांकित निर्णयों का सही कालानुक्रम चुनिए:
(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(B) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(C) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(D) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (D), (B), (C), (A) (b) (A), (B), (C), (D)
(c) (D), (A), (B), (C) (d) (D), (C), (B), (A)
- निम्नलिखित में से कौन-से अधिकार मौलिक अधिकार से हटाकर एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया है।
(A) जीवन की रक्षा तथा दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार।
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर
1. | d | 11. | c | 21. | a | ||
2. | a | 12. | b | 22. | c | ||
3. | d | 13. | a | 23. | c | ||
4. | b | 14. | a | 24. | b | ||
5. | a | 15. | c | 25. | d | ||
6. | c | 16. | d | 26. | d | ||
7. | c | 17. | b | 27. | b | ||
8. | a | 18. | d | 28. | c | ||
9. | d | 19. | c | 29. | c | ||
10. | d | 20. | c | 30. | b |
सभी विषयों की महत्वपूर्ण प्रश्नों की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए क्लिक करें