#UPSSSCVDOREEXAM

UPSSSC VDO RE EXAM 2018 Hindi Model Test Paper- 1

 

दोस्‍तों HINDI BY DEEPAK RAI YouTube Channel पर आपको UPSSSC VDO RE EXAM 2018  की तैयारी के लिए प्रतिदिन फ्री मॉक टेस्‍ट कराया जाता है जिसकी फ्री PDF आप इस वेबसाइट के माध्‍यम से प्रदान की जायेगी।  मॉक टेस्‍ट का लिंक भी आपको यहॉ दिया जा रहा है उम्‍मीद है  हमारा ये प्रयास आपकी तैयारी में मददगार  साबित होगा धन्‍यवाद 

 

 

DOWNLOAD PDF CLICK HERE

YouTube Video Link

 

1- हिन्दी का प्रथम नाटक कौन माना जाता है ?

(a) नील देवी

(b) सत्य हरिश्चन्द्र

(c) आनन्द रघुनंन्दन

(d) संयोगिता स्वयंवर

 

 

 

 

2- हिन्दी का पहला समाचार पत्र कौनसा था ?

(a) वाणी

(b) उदंत मार्तण्ड

(c) माधुरी

(d) समालोचक

 

 

 

3- ‘हिन्दी प्रदीपपत्र के सम्पादक थे

(a) अज्ञेय

(b) श्रीधर पाठक

(c) बालकृष्ण भट्ट

(d) बालमुकुन्द गुप्त

 

 

 

 

4- रीतिकाल के अधिकांश कवियों की भाषा कौनसी थी ?

(a) राजभाषा

(b) ब्रजभाषा

(c) खड़ी बोली

(d) अवधी

 

 

 

5- ऋतु वर्णन के लिए रीतिकालीन कवियों में कौन प्रसिद्ध है?

(a) पद्माकर

(b) देव

(c) रसनिधि

(d) सेनापति

 

 

 

 

6- “केशव कहि जाइ का कहिए पंक्ति किसकी है ?

(a) केशवदास

(b) प्रियादास

(c) तुलसीदास

(d) रैदास

 

 

7- ‘पद्मावतकी रचना किसने किया ?

(a) कुतुबन

(b) मंझन

(c) जायसी

(d) मुल्ला दाउद

 

 

 

 

8- ‘पराधीन सपनेहुँ सुख नाहींयह पंक्ति किसकी है ?

(a) रैदास

(b) तुलसीदास

(c) कबीरदास

(d) सूरदास

 

 

 

9- ‘रामचन्द्रिकाकिसकी रचना है

(a) चिन्तामणि

(b) भिखारीदास

(c) केशवदास

(d) मतिराम

 

 

 

 

 

10- ‘प्रेमवाटिकाके रचयिता है।

(a) मीराबाई

(b) रसखान

(c) श्रीधर

(d) सूरदास

 

 

11- हिन्दी में प्रयुक्त शब्दबाल्टीशब्द भण्डार की दृष्टि से किस तरह का शब्द है

(a) तत्सम

(b) देशज

(c) तद्भव

(d) विदेशज

 

 

 

 

12- ‘वकीलकिस भाषा का शब्द है ?

(a) फारसी का

(b) तुर्की का

(c) अरबी का

(d) पुर्तगाली का

 

 

13- ‘पकंजशब्द निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?

(a) रुढ़ शब्द

(b) यौगिक शब्द

(c) योगरुढ

(d) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

14- ‘डण्डाशब्द है ?

(a) तत्सम

(b) तद्भव

(c) देशज

(d) विदेशज

 

 

 

 

15- ‘बहादुरकिस भाषा का शब्द है ?

(a) अरबी

(b) फारसी

(c) तुर्की

(d) पुर्तगाली

 

 

 

 

16- ‘अन्न पचाने वाली अग्निहै ?

(a) जठराग्नि

(b) दावाग्नि

(c) वड़वाग्नि

(d) दावानल

 

 

17- ‘जो बात लोगों से सुनी गयी होके लिए एक शब्द हैं ?

(a) आश्रुति

(b) लोकोक्ति

(c) सर्वप्रिय

(d) किंवदन्ती

 

 

 

 

18- ‘जीतने की इच्छाहेतु एक शब्द होगा

(a) जिजीविषा

(b) विजयेच्छा

(c) जिगीषा

(d) जयेच्छु

 

 

 

19- ‘जो पहले कभी हुआ होवाक्यांश के लिए प्रयुक्त एक

शब्द होगा

(a) अपूर्व

(b) अभूतपूर्व

(c) अद्वितीय

(d) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

20- ‘छाती के बल चलने वालाके लिए एक शब्द क्या होगा ?

(a) ऊरग

(b) कुरंग

(c) भुजंग

(d) तुरंग

 

 

 

 

21- ‘अपने ही पति पर अनुराग रखने वालीके लिए एक शब्द

है?

(a) विदग्धा

(b) स्वकीया

(c) विरक्ता

(d) परकीया

 

 

 

 

22- ‘जो स्त्री दुराचारिणी होके लिए एक शब्द होगा

(a) दुराचारिणी

(b) स्वैरिणी

(c) गणिका

(d) कुल्टा

 

 

23-  प्रत्युत्पन्नमति

(a) उत्तर देने की क्षमता

(b) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो

(c) जिसकी बुद्धि में नईनई बात उत्पन्न होती है

(d) जो तत्काल सोचकर उत्तर दे सके

 

 

 

 

24- निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप मे भेजा जाने वाला पत्र

(a) ज्ञापन

(b) अनुस्मारक

(c) परिपत्र

(d) प्रतिवेदन

 

 

 

25- ‘नीरोगका सही सन्धिविच्छेद है ?

(a) नी: + रोग

(b) नि: + रोग

(c) नि + रोग

(d) नी + रोग

 

 

 

 

26- ‘रामायणका सही सन्धिविच्छेद है ?

(a)राम + अयन

(b) राम + अयण

(c) रामा + अयन

(d) रामा + यण

27- ‘आशीर्वादका सन्धिविच्छेद होगा

 

(a)आशी: + वाद

(b) आर्शी + वाद

(c) आशीर + वाद

(d) आशीर् + वाद .

 

 

 

 

28- ‘अधोगतिमें कौनसा संन्धि है ?

(a ) स्वर संन्धि

(b) व्यंजन सन्धि

(c) विसर्ग सन्धि

(d) गुण सन्धि

 

 

29-. ‘ऋषिका स्त्रीलिंग होगा

(a) ऋषी

(b) ऋषिका

(c) ऋषिणी

(d) ऋषिपत्नी

 

 

 

30- ‘पर्वतीयकौन सा विशेषण है ?

(a) गुणवाचक विशेषण

(b) संख्यावाचक विशेषण

(c) परिमाणवाचक विशेषण

(d) सार्वनामिक विशेषण

[UPSSSC V. D. O. Exam 2018 Shift-I]

 

 

 

 

31- निम्नलिखित में से कौनसा शब्द दोनों वचनों में समान रहता हैं?

(a) कथा

(b) सरसों

(c) लता

(d) कुटी

[UPSSSC V.D.O. 2018 Shift-II]

 

 

 

 

 

32- ‘चिड़ियाशब्द का प्रयोग बहुवचन में क्या होता है ?

(a) चिड़ियाँ

(c) चिड़िओं

(b) चिड़ियों

(d) चिड़िये

 

 

33- ‘पहाड़शब्द बहुवचन है ?

(a) पहाड़ें

(b) पहाड़ियाँ

(c) पहाड़ों

(d) पहाड़ियों

 

 

 

 

 

34- ‘लघुविशेषण का उत्तमावस्था है

(a) लघुतर

(b) लघुत्तर

(c) लघुत्तम

(d) लघुतम

 

 

 

35- विशेषण के कितने भेद होते हैं ?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छः

 

 

36- मैं रोज पढ़ता हूँवाक्य में क्रिया विशेषण का भेद है

(a) रीतिवाचक क्रिया विशेषण

(b) रचनावाचक क्रिया विशेषण

(c) परिणामवाचक क्रिया विशेषण

(d) कालवाचक क्रिया विशेषण

 

 

 

 

 

37- धावक तेज गति से दौड़ते हैं।वाक्य में तेज गतिक्रिया

विशेषण का कौनसा भेद है?

(a) रीतिवाचक

(b) कालवाचक

(c) स्थानवाचक

(d) परिमाणवाचक

 

 

 

38- “रात को अचानक वर्षा होने लगीमें क्रिया विशेषण का

कौन सा भेद है?

(a) रीतिवाचक क्रियाविशेषण

(b) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण

(c) कालवाचक क्रिया विशेषण

(d) स्थानवाचक क्रिया विशेषण

 

 

39- जिन शब्दों में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण परिवर्तन

नहीं होता वह

(a) वचन कहलाते हैं

(b) अव्यय कहलाते हैं

(c) क्रिया कहलाते हैं

d) वाच्य कहलाते हैं

                                             UPP परीक्षा, 2018

 

 

 

40- जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?

(a) निपात

(b) निर्विभक्तिक

(c) मौलिक

(d) यौगिक

 

 

 

41- इनमें से शुद्ध शब्द कौनसा है?

(a) अभ्यस्थ

(b) अभ्यस्त

(c) अभयस्थ

(d) अभियस्थ

 

 

 

 

42- ‘हिंदी वर्तनी का मानकीकरणकिस वर्ष प्रकाशित हुआ था?

(a) 1967

(c) 1968

(b) 1965

(d) 1966

 

 

 

 

43- निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?

(a) याज्ञवल्क

(c) हस्तक्षेप

(b) सदृश

(d) गृहिणी

 

 

 

44- अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(a) उँगली

(b) बाँस

(c) पांचवां

(d) दाँत

 

 

 

45- निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम शब्द नहीं है?

 (a) स्वजन दुर्जन

(b) सृजनसंहार

(c) श्याम श्वेत

(d) संक्षेपविस्तार

 

 

46- किस समूह में सही विलोम शब्द का प्रयोग हुआ है?

(a) अवनिप्रकाश

(b) अमृतसुधा

(c) आविर्भाव तिरोभाव

(d) अनुकूल विरक्त

 

 

 

 

 

  1. निम्नलिखित शब्दों में से हनुमानका पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(a) कपीश्वर

(b) पवनसुत

(c) रामभक्त

(d) बजरंगबली

 

48- ‘शिवका पर्यायवाची क्या होगा?

(a) मुकुंद

(b) श्रीकंठ

(c) अम्बर

(d) हेरम्ब

 

 

 

 

49- ‘पुलोमाका पर्यायवाची शब्द है

(a)उमा

(b) पंचशर

(c) कंज

(d) शची

 

 

 

 

 

50- “उपमेय, उपमान, साधारण धर्म और वाचककिस अलंकार के भेद है?

(a) यमक अलंकार

(b) शब्द श्लेष अलंकार

(c) वीप्सा अलंकार

(d) उपमा अलंकार