UPSSSC VDO RE EXAM 2018 Hindi Model Test Paper- 2

 

दोस्‍तों HINDI BY DEEPAK RAI YouTube Channel पर आपको UPSSSC VDO RE EXAM 2018  की तैयारी के लिए प्रतिदिन फ्री मॉक टेस्‍ट कराया जाता है जिसकी फ्री PDF आप इस वेबसाइट के माध्‍यम से प्रदान की जायेगी।  मॉक टेस्‍ट का लिंक भी आपको यहॉ दिया जा रहा है उम्‍मीद है  हमारा ये प्रयास आपकी तैयारी में मददगार  साबित होगा धन्‍यवाद 

 

 

DOWNLOAD PDF CLICK HERE

VIDEO SOLUTION CLICK HERE

 

1-    हिन्दी की पहली आत्मकथा कौनसी मानी जाती है ?

(a) आत्मचरित्र

(b) अर्द्धकथा

(c) आप बीती

(d) कल्याण मार्ग का पथिक

 

 

 

 

2-   ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभाकी स्थापना किस वर्ष हुई ?

(a) 1900

(b) 1903

(c) 1893

(d) 1905

 

 

 

 

 

 

3-    पश्चिमी हिन्दी का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है?

(a) ब्राचड़

(b) मागधी

 (c) शौरसेनी

 (d) पैशाची

 

 

 

 

 

4-केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान किस विभाग के तहत कार्यरत है ?

(a) राजभाषा विभाग

(b) उच्चतर शिक्षा विभाग

(c) विधायी विभाग

(d) साहित्य आकदमी

(UPSI परीक्षा, 2021 )

5-    जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) कर्म

(b) संप्रदान

(c) करण

(d) अपादान

 

 

 

 

 

6- किस वाक्य में कर्म कारक है?

(a) छात्र छत पर बैठे हैं।

(b) लड़का पत्थर फेंकता है।

 (c) यह गोपाल की पुस्तक है

(d) मजदूर थक्कर सो गया

 

 

7-    किस वाक्य में करण कारक (परसर्ग) का प्रयोग किया गया है? (a) बालक पुस्तक पढ़ रहा है

(b) सोहन जयपुर गया है

(c) किसान दिनरात मेहनत करता है।

(d) हम नाक से साँस लेते हैं

 

 

 

8-    व्यक्तिवाचक संज्ञा है

(a)भाषा

(b) लिपि

(c) बच्चे

 (d) देवनागरी

 

 

 

9-    जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े, उसे क्या कहते हैं?

(a) कर्ता

(b) कर्म

(c) करण

(d) अपादान

 

 

 

 

 

10-  राम सीता से सुंदर है इस वाक्य में कौनसा कारक है?

(a) संबंध कारक

(b) करण कारक

(c) अपादान कारक

(d) संप्रदान कारक

 

 

 

 

 

 

11-  भाषाबोलीविचार राय इन चारों में से कितने स्त्रीलिंग

शब्द हैं?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 1

(UPSI परीक्षा, 2021)

 

12- ‘लेखकसंज्ञा का कौनसा प्रकार है?

(a) भाववाचक संज्ञा

(b) समूहवाचक संज्ञा

(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा

 (d) जातिवाचक संज्ञा

(UPSI परीक्षा, 2021 )

 

 

 

13- ‘राम सेब खाता है।इस वाक्य में क्रिया का कौनसा प्रकार

है?

(a) पूर्वकालिक क्रिया

(b) सकर्मक क्रिया

(c) अकर्मक क्रिया

(d) अनेकार्थक क्रिया

(UPSI परीक्षा, 2021 )

 

 

 

14- ‘उसके द्वारा अपने भाई को पढ़ाया गया।इस वाक्य में वाच्य

का कौनसा प्रकार है?

(a) कर्तृ वाच्य

(b) कर्म वाच्य

(c) भाव वाच्य

(d) इनमें से कोई नहीं

(UPSI परीक्षा, 2021 )

15- इनमें से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(a) श्याम सोता है

(b) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं

(c) वह अपना सिर खुजलाता है

(d) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ

(UPSI परीक्षा, 2021 )

 

 

 

 

 

16- ‘उससे दो पत्र लिखे जाएंगे इस वाक्य का कर्तृवाच्य लिखिए।

(a) वह दो पत्र लिखेगा।

(b) वह दो पत्र लिखता है

(c) उसने दो पत्र लिखे

(d) उसने दो पत्र लिखा

(UPSI परीक्षा, 2021 )

 

17- इनमें से तालव्य व्यंजनका उदाहरण कौनसा है ?

 (a) , , ,

(b) , , ,

(c) , , ,

(d) , , ,

(UPSI परीक्षा, 2021 )

 

 

 

18-  मूर्धन्य, महाप्राण, अघोष व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौनसा

है?

  • छ्

(b) फ्

(d) घ्

(c) ध्

(UPSI परीक्षा, 2021 )

 

 

19- कंठ्य, अल्पप्राण व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौनसा है?

(a) ग्

(a) फ्

(a) घ्

(c) थ्

 

 (UPSI परीक्षा, 2021)

 

 

 

20-  दंत्य वर्त्स्य, महाप्राण, घोष व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौन

सा है?

(a) छ्

(b)

(c) ध्

(d) ट्

(UPSI परीक्षा, 2021)

21- अनुनासिक का संबंध होता है

(a) नाक और मुख से

(b) इनमें से कोई नहीं

(c) केवल नाक से

 (d) केवल मुख से

 

 

 

 

22- कौनसी दो ध्वनियों को अयोगवाहकहते हैं?

(a) अनुस्वार और विसर्ग

(b) अनुनासिक निरनुनासिक

(c) ह्रस्व स्वर एवं दीर्घ स्वर

(d) प्लुत और विसर्ग

 

 

 

 

23- ‘का उच्चारण स्थान है

(a) मूर्धा

(b) ओष्ठ

(c) दन्त

(d) कंठ

 

 

 

 

 

 

24-  अंतस्थ और ऊष्म वर्ण कितने हैं?

(a) 7

(b) 8

(c) 6

(d) 9

 

 

 

 

 

25-  निम्नलिखित में से कौन से व्यंजन महाप्राण हैं?

(a) , , ,

(b) , , ,

(c) ज्ञ, , ,

(d) , , ,

UPPCL परीक्षा – 2018

 

 

26- ‘वत्सलमें कौनसा प्रत्यय है?

(a) वत्स

(a) सल

(c) अल

(d)

UPPCL परीक्षा, 2019

 

 

 

27-  प्रख्यात में कौन सा उपसर्ग है?

(a) प्र

(c) पर

(b)

(d)

UPPCL परीक्षा, 2019

 

 

 

28किताबकिस भाषा का शब्द है?

(a) फारसी

(b) तुर्की

(c) अरबी

(d) मराठी

 

[विधान परिषद RO/ARO प्रारम्भिक परीक्षा2020]

 

 

29लालटेनशब्द इनमें से क्या है?

(a) तद्भव

(b) तत्सम

(c) देशज

(d) विदेशज

(UPSI परीक्षा, 2021)

 

30- विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 26 जनवरी

(b) 15 अगस्त

(c) 14 सिंतबर

(d) 10 जनवरी

(UPSI परीक्षा, 2021 )

 

 

 

31- सभी महाप्राण वर्णों वाला वर्ग है

(a) , , ड़

(b) , ,

(c) , ,

(d) , ,

 

 

 

 

 

32- ‘नदीसंज्ञा का कौन सा भेद है?

(a) जातिवाचक

(b) व्यक्तिवाचक

(c) भाववाचक

(d) समूहवाचक

UPPCL परीक्षा, 2019

 

33-  ऐसे कौन से शब्द हैं, जिनका प्रयोग स्त्रीलिंग और पुल्लिंग

दोनों रूपों में होता है?

(a) रविवार, सोमवार

(b) हिमालय, विंध्याचल

(c) अशोक, आम

(d) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

UPSI परीक्षा, 2017

 

 

 

 

 

34तिमिरका विलोम शब्द है

(a) प्रकाश्य

(b) आलोक

(c) ज्योतिर्मय  

(d) आभास

 

35तीक्ष्णका विलोम शब्द है

(a) मंद

(b) प्रखर

(c) तीव्र

(d) क्षीण

 

 

 

 

 

36- ‘जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती

हैउसे कहते हैं

(a) विशेष्य

(b) विशेषण

(c) विशेषण एवं विशेष्य

(d) विशिष्ट

 

37-  निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है

(a) पाँचवा

(b) सरपंच

(c) प्रपंच

(d) पहुँच

 

 

 

 

38- ‘दोनोंशब्द है

(a) समुदाय वाचक विशेषण

 (b) आवृत्तिवाचक विशेषण

 (c) गणनावाचक विशेषण

 (d) क्रमवाचक विशेषण

 

 

 

39- ‘अनिश्चित जीविकाके लिए एक सही शब्द है:

(a) आंशिक सेवा

(b) अर्द्ध रोजगार

(c) अस्थायी सेवा

(d) आकाशवृत्ति

 

 

 

 

 

40- ‘जो अपने कर्त्तव्य का निश्चय कर सके इस वाक्य

को एक शब्द में कह सकते हैं:

(a) द्वन्द्वग्रस्त

(b) किंकर्तव्यविमूढ़

(c) भ्रमित

(d) द्विविधाग्रस्त

 

 

41- वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो, कहलाता है:

(a) अन्योदर

(c) औरस

(b) दूरस्थ

(d) सहोदर

 

 

 

 

 

42- ‘जो पूजा के योग्य होउसे कहा जाएगा:

(a) पूजनीय

(b) पुज्यनीय

(c) पूज्य

(d) पुजनीय

 

 

43- ‘मीरा ने आधा लीटर दूध पी लियामें विशेषण है

(a) गुणवाचक

(b) संख्यावाचक

(c) परिमाणवाचक

(d) सार्वनामिक

 

 

 

 

44-  रंगमंच पर पर्दे का पीछे का स्थान क्या कहा जाता है? (a)पृष्ठमंच

(c) नेपथ्य

(b) दर्शक दीर्घा

(d) कलाकार दीर्घा

 

 

 

45- ‘श्याम जल से पौधे सींच रहा हैवाक्य का शुद्ध रूप

होगा

(a) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।

(b) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम |

 (c) श्याम पौधे सींच रहा है।

(d) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को

 

 

 

46- विशेष्य के पहले लगने वाले विशेषण सफेद,

काला, अच्छीको कौनसा विशेषण कहते हैं?

 (a) विधेय विशेषण

(b) प्रविशेषण

(c) विशेष्य विशेषण

(d) उद्देश्य विधेय

 

47- ‘अद्रिशब्द का पर्यायवाची है ?

(a) दुःख

(b) गीला

(c) व्यर्थ

(d) पर्वत

 

 

 

48   ‘प्लवगशब्द का पर्यायवाची है ?

(a)बन्दर

(b)  मेढ़क

(c) पक्षी

(d) पानी

 

 

 

 

49- ‘बाणका पर्यायवाची शब्द है ?

(a)हय

(b) उर्वी

(c) अचि  

(d) आशुग

 

 

 

 

 

50- ‘दिनों का फेर होना‘ – मुहावरे का अर्थ बताएँ

 (a) अजीब हालत होना

(b) बहुत जल्दीजल्दी होना

(c) भाग्य का चक्कर

(d) दिन काटे कटना

[UPSSSC Lower Sub. Exam 2019 Shift-I]