UPSSSC VDO RE EXAM क्‍या एग्‍जाम रद्द होगा जानिए सच्‍चाई

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा 2018 में आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा धॉधली की वजह से रद्द करके पुर्नपरीक्षा VDO RE EXAM का आयोजन 26 एवं 27 जून 2023 को चार पालियों  में आयोजित की गयी थी । इस पुर्नपरीक्षा VDO RE EXAM में कई एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा में धांधली करके पेपर साल्‍व करानें वाले गिरोह का भाण्‍डाफोड़ हुआ था और कई छात्रों को नकल करते ब्‍लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा भी गया। परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है इस पुर्नपरीक्षा VDO RE EXAM में पिछली बार से इस बार ज्‍यादा धांधली देखने को मिली है और  छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को फिर से रद्द करके नये सिरे से एग्‍जाम कराया जायें। फिलहाल आयोग ने इस परीक्षा की उत्‍तर कुंजी जारी कर दी है और जल्‍द ही संशोधित उत्‍तर कुंंजी भी आयोग के द्वारा जारी की जायेगी और इसका रिजल्‍ट सितम्‍बर माह 2023 में देखने को मिल सकता है।

जैसी हमें सूचना प्राप्‍त  हो रही है अब इस भर्ती परीक्षा को आयोग द्वारा रद्द नही किया जायेगा और फाइनल  रिजल्‍ट निकाल करके छात्रों की DV करकें जल्‍द से जल्‍द नियुक्ति भी देने की है। अत: अब  इस भर्ती  परीक्षा के रद्द होने की उम्‍मीद नही है। आयोग के द्वारा PET 2023 के माध्‍यम से 4500 नये ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर नयी भर्ती की जायेगी।आप सभी छात्र अपनी तैयारी को जारी रखें। जो भी आधिकारिक सूचना प्राप्‍त होगी UPSSSC की तरफ से आप छात्रों को हमारी इस वेबसाइट के माध्‍यम से प्रदान की जाती रहेगीं। आप सभी वेबसाइट की नोटिफीकेशन को ऑन कर लें जिससे आप सभी को समय से जानकारी प्राप्‍त होती रहें धन्‍यवाद।

 

अन्‍य महत्‍वपूर्ण लिंक

UPSSSC VDO Re Exam 2018 CUT OFF Link

सभी महत्‍वपूर्ण विषयों की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए यहॉ क्लिक करें

YouTube Channel Link

Telegram Channel Link