उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC की तरफ से आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibililty Test) PET 2023 परीक्षा 28 एवं 29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश के कुल 35 जनपदों में आयोजित करायी जायेगी इसके लिए अभ्यर्थियों नें अपनी पूरी तैयारी भी कर ली है। अब ऐसी खबरे निकल कर आ रही है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibililty Test) PET 2023 परीक्षा 28 एवं 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के डेट में बदलाव किया गया है।
लेकिन जब इस खबर की पड़ताल की गयी तब पता चला कि यह खबर एक अफवाह है। इसलिए आप सभी छात्र अपने एग्जाम की अंतिम तैयारी करें और निर्धारित सेंटर पर 2 घण्टे पहले अवश्य पहुंचे। आयोग ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि एग्जाम 28 और 29 अक्टूबर को ही होगें और सभी छात्रों को एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ई-मेंल में भी भेजे गये है।
Official Website of UPSSSC- http://upsssc.gov.in//Default.aspx
अन्य महत्वपूर्ण लिंक-
UPSSSC PET Top 100 Current Affairs Free PDF Download Click Here
UPPSC RO /ARO 2023 कृषि विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न फ्री पीडीएफ
सभी महत्वपूर्ण विषयों की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए यहॉ क्लिक करें