Central Eligibility Test 2024 Notification Out
CTET January 2024 Notification out bed deled examination date is 21-1-2024 full information
केंद्रीय शिक्षक पात्रता 2024 का नोटिफीकेशन जारी – CBSE ने सीटेट 2024 का नोटिफीकेशन जारी कर दिया है और प्राइमरी कक्षा 1 से 5 तथा जूनियर कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापक बनने का सपना देखने वाले समस्त भारत के बी एड और डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। केंद्र सरकार की अध्यापक भर्तियों में सीटेट पास होना अनिवार्य है और एक बार यह परीक्षा पास कर ली तो लाइफ टाइम इसकी वैधता रहेगी।
CTET परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 23.11.2023 है और इसकी परीक्षा 21 .01.2024 को देश के 135 शहरों में कुल 20 भाषाओं में परीक्षा आयोजित कि जायेगी और इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी जैसा कि पिछली बार ऑनलाइन मोड में बहुत समस्याए हुई थी और कई दिन तक परीक्षा चली और कही सर्वर डाउन होने की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा तो कही कुछ समस्या। इन सब बातों को ध्यान में रखकर इस सीबीएसई ने एक दिन ही परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है
CTET Official Website- https://ctet.nic.in/
Download Information Bulletin of CTET Click Here
सीटेट में पास होने के लिए न्यूनतक कितने मार्क्स होने चाहिए-
सीटेट एग्जाम पास करने के लिए अभ्यर्थियों को 150 अकों के पेपर में जनरल कैटेगरी के छात्र के लिए 90 अंक (60 प्रतिशत) और ओबीसी/एसी/एसटी के छात्र के लिए न्यूनतम 82 अंक (60 प्रतिशत) होने चाहिए
सीटेट आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 03-11-2023
सीटेट आवेदन की अंतिम तिथि – 23-11-2023
सीटेट आवेदन पत्र में सुधार का मौका 28 नवंबर से 2 दिसम्बर के बीच
आवेदन फीस- जनरल और ओबीसी छात्र
पेपर 1- 1000 रूपये
पेपर 2- 1000 रूपये
दोनो पेपर -1200 रूपये
आवेदन फीस एस.सी./एस.टी./विकलांग
पेपर 1- 500 रूपये
पेपर 2- 500 रूपये
दोनो पेपर -600 रूपये
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसीयल वेबसाइट पर देखें लिंक- https://ctet.nic.in/