UPPCS REVIEW/ASSISTANT REVIEW OFFICER EXAM 2023 EXAM DATE UPDATE
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और वह है कि UPPSC RO/ARO EXAM DATE को लेकर आयोग की तरफ से यह एग्जाम फरवरी 2023 में प्रस्तावित था और इसकी तारीख को लेकर छात्राें के बीच एग्जाम डेट को लेकर महौल गरम था और 4 फरवरी 2023 एग्जाम डेट माना जा रहा था कि इस एग्जाम को उत्तर लोक सेवा आयोग समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 के कुल 411 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करायेगा। लेकिन अभी वायरल एक लेटर के माध्यम से यह पता चला है कि उत्तर लोक सेवा आयोग समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा अब इस तारीख को करायेगा।
हालांकि हम इस लेटर की पुष्टि नही कर रहे है कि यह सही या फर्जी फिर भी छात्रों के बीच इस लेटर को लेकर माहौल गरम है और विभिन्न सोशल मीडिया और YouTube channel के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की जा रही है कि यह लेटर सही है और इसमें एग्जाम की तैयारियों को लेकर सेंटर निर्धारण के संबंध में कोलेजों को पत्र लिखा गया है जिसमे यह जिक्र किया गया है कि उत्तर लोक सेवा आयोग समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा 11 फरवरी 2024 दिन रविार को दो पालियों में पूर्वान्ह 9.30-11.30 तक पेपर प्रथम सामान्य अध्ययन और अपरान्ह 2.30-3.30 तक पेपर द्वीतीय हिंदी का आयोजन किया जाना है।
इस पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य प्रवर/ अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा PCS PRE EXAM 2023 का आयोजन दिनांक 24 मार्च 2024 रविार को दो पालियों में पूर्वान्ह 9.30-11.30 तक पेपर प्रथम सामान्य अध्ययन और अपरान्ह 2.30-4.30 तक पेपर द्वीतीय सी-सैट का आयोजन किया जाना है।
इस प्रकार से देखें तो अब आप सभी छात्र अपनी तैयारियां जोरों से शुरू कर दीजिए और आगे और भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है तो आपको हमारे द्वारा जानकारी प्रदान की जायेगी।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
प्रमुख फसल उत्पादन में प्रथम राज्य 2023 लेटेस्ट डाटा
रैंकिग 2023 लेटेस्ट रैंंक में भारत का स्थान
UPPSC RO/ARO 2023 EXAM DATE LATEST UPDATE
UPPSC RO ARO EXAM DATE