UPPSC RO/ARO 2023 Latest Update
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 को लेकर लाखों छात्रों के आवेदन हुए है और लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के सर्वर की समस्या के कारण बहुत सारे छात्र वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR से वंचित रह गयो थे। इसी को लेकर UPPSC ने समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन फार्म की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 24 नवंबर 2023 कर दिया था। लेकिन अभी भी सर्वर की समस्या के कारण हजारों छात्र ऑनलाइन आवेदन से वंचित रह गये है और अंतिम चार दिन ही शेष बचे हुए है ।
अब ऐसी खबरें आयोग से प्राप्त हो रही है कि आवेदन की अंतिम तारीख में अब कोई बढ़ोत्तरी नही होगी। आयोग ने बहुत समय पहले से ही छात्राें को ओटीआर करने के लिए समय-समय पर नोटिस निकालकर चेताया था और इसके लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट के लिए तीन सर्वर मैनेज किया था जिससे सर्वर पर ज्यादा लोड न आये । इसके बाद से ही लाखों छात्राें ने ओटीआर करके अपना समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी का आवेदन कंपलीट किया।
अत: अब बचे हुए शेष 5 दिनों में ऐसे छात्र जो अभी तक भी आवेदन नही कर सके है उनके लिए ये अंतिम मौका है वे जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर ले और सर्वर की समस्या से बचने के लिए उन्हे सलाह दी जाती है कि वे देर रात को आनलाइन आवेदन करें जिससे की उनका आवेदन पूर्ण हो सके।
समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा तारीख भी आ गयी है।
RO/ARO Application Last Date Notice