SSC GD 2023 Notification Out Apply Online Total Post 26146

कर्मचारी चयन आयोग SSC के द्वारा पैरा मिलिट्री फोर्सेस में SSC GD 2023 के तहत बम्‍पर भर्ती 26146 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है और आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्‍भ कर दी गयी है।  इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपको SSC GD की सम्‍पूर्ण जानकारी योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक उपलब्‍ध करायी जा रही है। 

 

SSC GD 2023 Qualification-

1- अभ्‍यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए

2- आयु सीमा –  अभ्‍यर्थी  की  आयु 01.01.2024 तक 18  से 23 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए । अभ्‍यर्थी का जन्‍म 02.01.2001 के पहले का नही होना चाहिए तथा 01.01.2006 के बाद का नही होना चाहिए ।

आयु सीमा में छूट अभ्‍यर्थी को उसकी कैटेगरी के अनुसार निम्‍न है

SC/ST- 5 वर्ष

OBC- 3 वर्ष

EX-Servicemen- 3 वर्ष

1984 के सिख दंगों के पीडि़त आश्रितों तथा गुजरात दंगों के  2002 के पीडि़त आश्रितों के EWS के छात्रों के लिए आयु सीमा में छूट- 5 वर्ष

1984 के सिख दंगों के पीडि़त आश्रितों तथा गुजरात दंगों के  2002 के पीडि़त आश्रितों के OBC के छात्रों के लिए आयु सीमा में छूट- 8 वर्ष

1984 के सिख दंगों के पीडि़त आश्रितों तथा गुजरात दंगों के  2002 के पीडि़त आश्रितों के SC/ST के छात्रों के लिए आयु सीमा में छूट- 10 वर्ष

 

शैक्षिक योग्यता- 

अभ्‍यर्थी को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/ संस्‍था से 10 वीं मैट्रिक  पास होना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया- आनलॉइन

 

SSC Official Website Link

 

आवेदन प्रारम्‍भ  दिनांक –  24.11.2023

आवेदन की अंतिम दिनांक – 31.12.2023

शुल्‍क आनलॉइन जमा करने की अंतिम दिनांक – 01.01.2024

ऑनलाइन आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम दिनांक – 06.01.2024

SSC Official Notification Download Click Here

SSC GD 2023 Exam Date- माह फरवरी – मार्च 2024

Pay Scale: Pay Level-3 (Rs. 21,700-69,100)

 

आवेदन शुल्‍क- 100 रूपये सामान्‍य और ओबीसी के छात्रों के लिए

महिला/एस.सी./एस.टी. /एक्‍स सर्विसमैन को शुल्‍क में छूट प्रदान की गयी है। इनको फीस नही जमा करनी है

SSC GD 2023 Syllabus

 

Part

Subjects Number of Questions Maximum Marks Duration

A

General Intelligence and Reasoning

20

40 60 Minutes

B

General Knowledge and General Awareness

20

40

C

Elementary Mathematics

20

40

D English/ Hindi

20

40

परीक्षा कप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट CBT मोड में होगी

SSC GD Negative Marking निगेटिव मार्किंग – प्रत्‍येक गलत उत्‍तर पर 0.25 मार्क्‍स की कटौती की जायेगी।

SSC GD LATETS UPDATE

SSC GD TOTAL POST

SSC GD NEW VACANCY 2023

HOW TO APPLY SSC GD 2023 EXAM

UPPSC RO-ARO EXAM 2023 APPLICATION DATE EXTENDED

भारतीय संविधान मूल अधिकार Fundamental Rights MCQ