समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी अनुमानित कट ऑफ 2023

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023  के कुल 411 पदों पर इस बार रिकार्ड 1069725 अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया है और इस बार लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार इतनी भारी संख्‍या में समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए आवेदन प्राप्‍त हुए है। आवेदनों की भारी संख्‍या को देखते हुए यह माना जा सकता है कि इस बार पिछले वर्षो की भांति प्रारम्भिक परीक्षा की कट ऑफ ज्‍यादा रहने की उम्‍मीद है।

 

समीक्षा/अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2016 कट ऑफ 

सामान्‍य/अनारक्षित श्रेणी- 129 अंक

अन्‍य पिछड़ा वर्ग- 132

अनुसूचित जाति- 117

अनुसूचित जनजाति- 102

भूतपूर्व सैनिक- 84

महिला- 95

 

सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2016 कट ऑफ 

सामान्‍य/अनारक्षित श्रेणी- 127 अंक

अन्‍य पिछड़ा वर्ग- 127

अनुसूचित जाति- 117

अनुसूचित जनजाति- 102

भूतपूर्व सैनिक- 92

महिला- 120

 

समीक्षा/अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2017 कट ऑफ 

सामान्‍य/अनारक्षित श्रेणी- 122 अंक

अन्‍य पिछड़ा वर्ग- 122

अनुसूचित जाति- 105

अनुसूचित जनजाति- 84

महिला- 112

समीक्षा/अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2023 अनुमानित कट ऑफ

140-145 अंको तक  

पिछले वर्षो की प्रारम्भिक परीक्षा की कट ऑफ अधिकतम 132 तक गयी थी। लेकिन इस बार प्री की कट ऑफ 140 से अधिक जाने की उम्‍मीद है। कुल 411 के पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्‍यर्थी ही मुख्‍य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये जाएगें। इस प्रकार 99 प्रतिशत छात्र प्रारम्भिक परीक्षा में ही बाहर हो जायेगें।

20 Mock Test  only 99 

Demo Test Download Link

Buy Now

RO/ARO PRE 2023 EXAM DATE

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है। 11 फरवरी 2024 को इसकी प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पूर्व जारी किया जायेगा।

समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी निगेटिव मार्किंग  – इस परीक्षा में निगेटिव मार्किग का भी प्रावधान है प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए .33 अंक की कटौती होगी अर्थात तीन गलत प्रश्‍नों पर एक सही प्रश्‍न के अंक काटे जायेगें।

समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती पैटर्न

प्रारम्भिक परीक्षा

पेपर I सामान्‍य अध्‍ययन – 140 प्रश्‍न समय 120 मिनट  पूर्णांक- 140

पेपर II सामान्‍य हिंदी- 60 प्रश्‍न समय 60 मिनट पूर्णांक- 60

मुख्‍य परीक्षा 

पेपर I सामान्‍य अध्‍ययन – 120 प्रश्‍न समय 120 मिनट पूर्णांक- 120

पेपर II सामान्‍य हिंदी एवं आलेखन- परम्‍परागत समय 150 मिनट पूर्णांक- 160

पेपर III हिंदी निबंध – समय 180 मिनट पूर्णांक 120

 

मुख्‍य परीक्षा कुल 400 प्रश्‍नों की होगी और फाइनल मेरिट मुख्‍य परीक्षा के अंको से ही बनेगी। प्रारम्भिक परीक्षा के अंक मुख्‍य परीक्षा में नही जोड़े जाएंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा केवल अर्हकारी परीक्षा के तौर पर ही है।

UPPSC OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

इसे भी पढें

समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी ऑफिसीयल एग्‍जाम डेट नोटिस-

RO/ARO HINDI MODEL TEST PAPER LINK