UPSSSC VDO RE EXAM 2018 रिजल्‍ट पर फंसा पेच

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का नाम ही नही ले रही है । 5 वर्ष हो जाने के बाद भी अभी तक ये भर्ती प्रक्रिया पूरी नही हो सकी है जिससे कि छात्रों में काफी निराशा है। एक बार लिखित परीक्षा रद्द होने के बाद री-एग्‍जाम वर्ष 2023 में कराया गया और तब से सभी छात्र इस उम्‍मीद में थे कि अब ये भर्ती पूरी हो जायेगी और रिजल्‍ट जल्‍द ही आ जायेगा , जिससे उनका ग्राम पंचायत अधिकारी बनने का सपना पूरा हो सकेगा लेकिन ये भर्ती बीरबल की खिचड़ी सी हो गयी है जो कि पकने का नाम ही नही ले रही है।

आइए आपको बताते है कि ताजा विवाद अब क्‍या है इस भर्ती में । इस भर्ती में  आर्थिक रूप से पिछडें सामान्‍य वर्ग का आरक्षण का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चला गया है। मुख्‍य याची सलमान खान एवं अन्‍य की तरफ से यह कहते हुए याचिका दाखिल की गयी है , याचिका संख्‍या WRIT A- No-532 of 2024 Salman Khan And Another Vs State of UP  में यह छात्रों की तरफ से यह  कहां गया  कि ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2018 में आर्थिक रूप से पिछडें सामान्‍य वर्ग EWS का आरक्षण का लाभ नही दिया गया है। जबकि आयोग की ही अन्‍य भर्तियों जैसे मण्‍डी परिषद एग्‍जाम 2018, सब इंजीनियर एग्‍जाम 2018 , जूनियर इंजीनियर/तकनीकि सहायक एग्‍जाम 2016 तथा कबांइड टेक्निकल एग्‍जाम 2016 की भर्तियों में आयोग ने

सभी छात्रों को यह आज्ञा दी थी कि वह अपनी श्रेणी अगर वो EWS के अंतर्गत आते है तो वह अपनी श्रेणी को संशोधित कर सकते है और इन सभी छात्रों को आर्थिक रूप से पिछडें सामान्‍य वर्ग का आरक्षण  EWS का आरक्षण का लाभ  दिया गया था़ । इसी आधार पर याचियों की मांग है कि उनको भी EWS का आरक्षण का लाभ VDO RE EXAM में दिया जाए। जिस पर आयोग का कहना था कि VDO RE EXAM हो चुका है और रिजल्‍ट भी तैयार हो चुका है अब ऐसा करना सम्‍भव नही है। लेकिन माननीय हाई कोर्ट ने याचियों की याचिका स्‍वीकार करते हुए उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग UPSSSC को तीन हफ्तें का समय देते हुए काउंटर एफीडेविड फाइल करनें का समय दिया है  और 04-03-2024 को केस को लिस्‍ट करने का आदेश दिया है।

Download Allahabad high court VDO RE EXAM Order copy

WRIT A- No-532 of 2024 Salman Khan And Another Vs State of UP

 

अब यहां देखना यह दिलचस्‍प रहेगा कि माननीय कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में जाता है और रिजल्‍ट अगले केस की सुनवाई तक तो आयोग जारी नही करेगा। अब रिजल्‍ट मार्च के अंतिम सप्‍ताह तक देखने को मिल सकता है जैसा भी हाईकोर्ट का आदेश होता है। तब तक आप सभी छात्र धैर्य बनाए रखें और अफवाहो से बचे कि भर्ती रद्द हो जाएगी या फिर से एग्‍जाम कराया जायेगा । जो भी सटीीक जानकारी होगी आपको हमारी वेबसाइट के माध्‍यम से उपलब्‍ध करायी जाएगी।

 

अन्‍य महत्‍वपूर्ण लिंक

Top 100 Current Affaris 2023 Questions and free pdf download

India’s Ranking in Various Index 2023 global hunger index 2023 press freedom index 2023

भारतीय संविधान टॉप 100 अतिमहत्‍वपूर्ण प्रश्‍न फ्री पीडीएफ डाउनलोड

जीव विज्ञान- विटामिन और उनके रासायनिक नाम Science Biology Vitamins

GST क्‍या है और कितने प्रकार की होती है

उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख मेलें UP GK UPPSC