UPSSSC JUNIOR ASSISTANT 2023 EXAM POST 5512 SHORTLITING AND EXAM DATE UPDATE

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के द्ववारा  कनिष्‍ठ सहायक जूनियर असिस्‍टेंट के कुल 5512 पदो का विज्ञापन 4 अगस्‍त  2023 के प्रकाशित किया गया था। यह भर्ती PET 2022 के माध्‍यम से की जायेगी अर्थात जो छात्र PET 2022 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और उनके पास स्‍कोर कार्ड है उनसे आवेदन लिए गये है। लगभग 7 माह बीत जाने के बाद भी आयोग की तरफ से अभी भी कनिष्‍ठ सहायक जूनियर असिस्‍टेंट की PET 2022 की शार्टलिस्टिग की नोटिस नही जारी की गयी है। लेकिन अब ये सूचना प्राप्‍त हो रही है कि जल्‍द ही इसी माह मार्च के अंतिम तक शार्टलिस्टिग की नोटिस आयोग के द्वारा जारी की जायेगी। अब आप सभी छात्रों इंतजार खत्‍म होने वाला है  लेकिन अभी भी आपके मन में यह एक सवाल है कि शार्टलिस्टिग में कितनी मेरिट जायेगी जिससे कि आप सभी अपनी तैयारी शुरू कर सके।

तो आपकी जानकारी के लिए यहांं यह बता दे कि पदों की संख्‍या के सापेक्ष मात्र 2 लाख 40 हजार ही आवेदन हुए प्राप्‍त हुए है यह सूचना स्वयं आयोग ने एक आरटीआई के माध्‍यम से दी है। ऐसे में उम्‍मीद है कि आयोग पदों के सापेक्ष 40 गुना अभ्‍यर्थियों को बुलाता है तो सभी छात्रों को मुख्‍य परीक्षा में बैठने को मिलेगा और रही बात कि एग्‍जाम कब तक होगा तो यह एग्‍जाम अब लोकसभा चुनाव के बाद ही कराया जायेगा जो कि जून या जुलाई के माह में होगी। इसलिए आप सभी छात्र अपनी तैयारी में लग जाये।

 

Junior Assistant 2023 Exam Pattern 

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्‍न पूछें जायेंगे और जो 100 अंक के होंगे-

 

 

 

 

 

 

Download Junior Assistant 2023 Exam Notification PDF 

Download Junior Assistant GK/GS Notes

Download Computer Notes

Download Junior Assistant Previous Year Paper