केन्द्र सरकार ने नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए 22 जून को राष्‍ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया है और NEET Exam में पेपर लीक की जॉच सीबीआई (NEET PAPER LEAK CBI INQUIRY ORDER BY CENTRAL GOVERNMENT) को सौंप दी है।

 

 

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से पेपर लीक रिपोर्ट मिलने के बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। भारतीय व्यापार सवंर्धन संगठन के अध्‍यक्ष प्रदीप सिंह खरोला को राष्‍ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

खरोला कर्नाटक कैडर के सेवानिवृत्‍त आईएएस है। छात्रों के लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते सरकार दबाव में है और जिस प्रकार से UGC NET की परीक्षा को रद्द किया गया अब खबर यह आ रही है कि NEET UG का एग्जाम भी सरकार द्वारा रद्द करने की घोषणा की जा सकती है।

 

 

जिस प्रकार NEET UG ENTRANCE EXAM 2024 मामले में आरोपियो की धर पकड़़ की जा रही है उससे साफ है कि NEET UG ENTRANCE EXAM 2024  प्रवेश परीक्षा में धांधली हुई है। 22 जून को ही झारखण्‍ड के देवघर से 6 आरोपियों को पकड़ा गया है। इनकी पहचान परमजीत सिह उर्फ बिट्टू, चिंटू उर्फ बलदेव कुमार, राजीव कुमार, पंकू कुमार, काजू उर्फ प्रशांत कुमार, अजीत कुमार के रूप में हुई है। सभी नालंदा बिहार निवासी है। इन्होनें रवि अ‍त्री गैंग से प्रश्नपत्र एवं आंसर सीट मिलने की बात स्वीकार कर ली है।

NEET UG EXAM PAPER LEAK 2024

NTA DG FIRED

NEET EXAM CBI INQUIRY

NEET EXAM POSTPONED NEWS LATEST UPDATE