CTET Result 2024 Declared

 

CTET 2024 का एग्‍जाम देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी । CBSE ने CTET 2024 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। जिसको की अभ्‍यर्थी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते है। CBSE के द्वारा CTET 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को हुआ था और 31 जुलाई 2024 को इसके परिणाम भी जारी कर दिये गये। CTET 2024 रिजल्‍ट के साथ CBSE ने आधिकारिक आकड़े भी जारी किये है-

पेपर-1 में कुल 8,30,242 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें से कि  6,78,707 छात्रों ने परीक्षा दी थी और कुल 1,27,159 छात्र ही इस एग्जाम में क्‍वालीफाई हुये ।

पेपर-2  में कुल 16,99,823 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें से कि  14,07,332 छात्रों ने परीक्षा दी थी और कुल 2,39,120 छात्र ही इस एग्जाम में क्‍वालीफाई हुये

How to Check CTET Exam 2024 Result

CTET 2024 एग्‍जाम का रिजल्‍ट चेक करने के लिए अभ्‍यर्थियों को  CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसका लिंक हम यहांं पर दे रहे है-

CTET 2024 का रिजल्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें 

पेज ओपन होने पर आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा उसके बाद आप अपना रिजल्‍ट देख सकते है।

इस बार के एग्‍जाम में पेपर 1 में मात्र 18 प्रतिशत और पेपर 2 में मात्र 17 प्रतिशत अभ्‍यर्थी ही क्‍वालिफाई घोषित किए गये है।

आपको यहां पर बता दें कि CTET सर्टीफिकेट की वैधता लाइफटाइम के लिए है। लेकिन कोई अभ्‍यर्थी अपना स्‍कोर सुधारना चाहता है तो वह फिर से परीक्षा दे सकता है।

CTET RESULT 2024 OUT

CTET RESULT OFFICIAL WEBSITE