उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी एग्‍जाम में बड़ा बदलाव

UPPSC RO ARO 2024 NEW EXAM PATTERN OFFICIAL

NOTIFICATION OUT

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा REVIEW/ASSISTANT REVIEW OFFICER EXAM  RO/ ARO के पैटर्न में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है जिसकी सूचना आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर नोटिस जारी करके छात्रों को सूचित किया है। आपको बता दें कि इससे पहले UPPSC आयोग समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा REVIEW/ASSISTANT REVIEW OFFICER EXAM  RO/ ARO की परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में दो अलग-अलग पेपर के माध्‍यम से परीक्षा कराता था जिसमें पेपर -1 में सामान्‍य अध्‍ययन कुल 140 प्रश्‍न प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 अंक का होता था और कुल अंक 140 होते थे  तथा समय 2 घण्‍टे और पेपर -2 में सामान्‍य जिसमें कुल प्रश्‍न 60 तथा कुल अंक 60 तथा समय 2 घण्‍टे होते थे लेकिन अब इन दोनों प्रश्‍न पत्रों को मिलाकर एक कर दिया गया है। अब केवल एक पेपर ही होगा जिसमें कुल 200 अंक होगें प्रश्‍नों की कुल संख्‍या 200 जिसमें सामान्‍य अध्‍ययन के 140 प्रश्‍न तथा सामान्‍य हिंदी के 60 प्रश्‍न होंगे समय 3 घण्‍टे होंगे  ।

RO/ARO RE EXAM DATE- 22-12-20024

RO/ARO NEW EXAM PATTERN

RO ARO HINDI MOCK TEST-1

UPPSC RO ARO 2023 Expected Cut Off

UPPSC RO/ARO 2023 HINDI MOCK TEST- 2