Allahabad High Court Review Assistant Review RO ARO 2024 Vaccancy Update

 

 

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय से निकलने वाली भर्तियों मे से छात्रों की सबसे पंसदीदा भर्ती है।  समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की इस भर्ती  की तैयारी में सिविल सेवा की तैयारी करनें वाले छात्रों के साथ-साथ एसएससी, बेंक, रेलवे  की तैयारी करनें वाले छात्रों भी है । इसका सबसे बड़ा कारण इस पद की गरीमा और महत्‍व। पिछली भर्ती का विज्ञापन 17 अगस्‍त 2021 को आया था जिसमें समीक्षा अधिकारी के कुल 46 पद तथा सहायक समीक्षा अधिकारी कुल 350 पदों पर भर्तियां हुई थी। 2 वर्ष बीत जाने के बाद अब ये भर्ती फिर से आने वाली है जैसा कि जानकारी प्राप्‍त हो रही है। आज के इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपको ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO  भर्ती का विज्ञापन, सिलेबस, योग्‍यता, टाइपिंग और एग्‍जाम पैटर्न के बारे में विस्‍तृत जानकारी प्राप्‍त होगी।

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO 2024 Notification कब तक 

जैसा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से जानकारी प्राप्‍त हो रही है कि इस भर्ती का विज्ञापन मार्च के अंतिम सप्‍ताह में देखने को मिल जायेगा और लगभग 500 पदों पर भर्तियां होनी है। इस भर्ती को पूरा करने की जिम्‍मेदारी राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी  NTA की होती है। तो आप सभी छात्र इस परीक्षा की तैयारी में लग जायें । इस भर्ती की परीक्षा चुनाव के बाद जून माह में होने की संभावना है।

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO ELIGIBILITY 

अभ्‍यर्थी को किसी भी विषय से स्‍नातक उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है साथ ही साथ कम्‍प्‍यूटर में डिग्री/डिप्‍लोमा/ CCC होना अनिवार्य है।

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO AGE Limit

इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित उत्‍तर प्रदेश के निवासीआरक्षित वर्ग SC/ST/OBC को आयु में अधिकतम 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। सामान्‍य और अन्‍य राज्‍य के निवासियों के उम्र में छूट का प्रावधान नही है।

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO EXAM PATTERN

इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए एक कम्‍प्‍यूटर आधारित CBT  वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें कुल 200 प्रश्‍न होंगे तथा प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 अंक का होगा तथा कुल समय 3 घण्‍टा छात्रों के हल करने के लिए मिलेगा। लिखित परीक्षा होने के बाद उसी दिन  15 मिनट के ब्रेक  के बाद टाइपिंग टेस्‍ट होगा जिसमें अंग्रेजी में 500 शब्दों का एक पैसेज मिलेगा जिसको की कम्‍पयूटर पर हूबहू लिखना है। टाइपिंग टेस्‍ट 50 अंको का होगा और प्रत्‍येक गलती पर 0.1 अंको की कटौती की जायेगी यानी की 10 गलती पर आपके 1 अंक कटेगा। परीक्षा की फाइनल मेंरिट लिखित और टाइपिंग टेस्‍ट के नंबरो के अधार पर बनेगी।

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO EXAM NEGATIVE MARKING

इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती में निगेटिव मार्किग का प्रावधान नही है । अत: अभ्‍यथियों से अपेक्षा की जाती है कि सभी प्रश्‍नों को हल करें।

 

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO EXAM SYLLABUS

इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती का सिलेबस निम्‍न है

सामान्‍य ज्ञान

सामान्‍य हिंदी

अंग्रेजी

रीजनिंग

कम्‍प्‍यूटर

करेट अफेयर्स

उत्‍तर प्रदेश सामान्‍य ज्ञान

प्रारम्भिक गणित

 

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO POSTING

इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती में चयनित छात्रों को पोस्टिंग प्रयागराज और लखनऊ में होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट मुख्‍य बेंच तथा लखनऊ खण्‍डपीठ में

 

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO SALARY

इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की सैलरी की बात करें तो

समीक्षा अधिकारी की सैलरी लेवल 8-  47600-151100 है 7cpc के अनुसार

सहायक समीक्षा अधिकारी लेवल 7-  44900-142400 है 7cpc के अनुसार

ALLAHABAD HIGH COURT OFFICIAL WEBSITE LINK

ALLAHABAD HIGH COURT RO/ARO 2021 NOTIFICATION PDF DOWNLOAD LINK

 

अन्‍य महत्‍वपूर्ण लिंक 

India first AI Teacher IRIS in Kerala School sh

UPSSSC JUNIOR ASSISTANT 2023 EXAM POST 5512 SHORTLISTING AND EXAM DATE UPDATE

up lekhpal new vacancy post 4700 notification eligibility application strat date update

India’s Ranking in Various Index 2023 global hunger index 2023 press freedom index 2023

Top 100 Current Affaris 2023 Questions and free pdf download