केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसम्‍बर  2024 CTET December 2024  का नोटिफीकेशन जारी –

CBSE ने सीटेट CTET दिसम्‍बर 2024 का नोटिफीकेशन जारी कर दिया है और प्राइमरी कक्षा 1 से 5 तथा जूनियर कक्षा 6 से 8 तक के अध्‍यापक बनने का सपना देखने वाले समस्‍त भारत के बी एड और डीएलएड अभ्‍यर्थियों के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। केंद्र सरकार की अध्‍यापक भर्तियों में सीटेट पास होना अनिवार्य है और एक बार यह परीक्षा पास कर ली तो लाइफ टाइम इसकी वैधता रहेगी। 

CTET December परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 16.10.2024 है और इसकी परीक्षा 01.12.2024 को देश के 136 शहरों में कुल 20 भाषाओं में परीक्षा आयोजित कि जायेगी और इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी जैसा कि पिछली बार ऑनलाइन मोड में बहुत समस्‍याए हुई थी और कई दिन तक परीक्षा चली और कही सर्वर डाउन होने की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा तो कही कुछ समस्‍या। इन सब बातों को ध्‍यान में रखकर इस सीबीएसई ने Offline परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है।

Download CTET December 2024 Notification

Download CTET December 2024 Information Bulletin

Apply Online CTET December 2024 Click Here

सीटेट एग्जाम पास करने के लिए अभ्‍यर्थियों को 150 अकों के पेपर में जनरल कैटेगरी के छात्र के लिए 90 अंक (60 प्रतिशत) और ओबीसी/एसी/एसटी के छात्र के लिए न्‍यूनतम 82 अंक (60 प्रतिशत) होने चाहिए

सीटेट आवेदन की प्रारम्‍भ तिथ‍ि –

17-09-2024

सीटेट आवेदन की अंतिम तिथ‍ि –

16-10-2024

CTET December 2024 Exam Date

01-12-2024

आवेदन फीस- जनरल और ओबीसी छात्र 

पेपर 1- 1000 रूपये

पेपर 2- 1000 रूपये

दोनो पेपर -1200 रूपये

आवेदन फीस एस.सी./एस.टी./विकलांग

पेपर 1- 500 रूपये

पेपर 2- 500 रूपये

दोनो पेपर -600 रूपये

विस्‍तृत जानकारी के लिए ऑफिसीयल वेबसाइट पर देखें लिंक- https://ctet.nic.in/

 

RRB NTPC NEW VACANCY 2024 NOTIFICATION OUT

Unified Pension Scheme UPS की गणित समझिए आसान भाषा में

UP Police Constable Re Exam 2024 Expected Cut Off