ELVISH YADAV YOUTUBER UP POLICE F.I.R FOR REV PARTY Snake Venom Drug
Bigg Boss OTT 2 Winner और भारत के फेमस यूट्यूबरएल्विश यादव एक नई मुसीबत में फसते नजर आ रहे है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोयडा के सेक्टर 49 में एक एफआईआर दर्ज की है एल्विश यादव के खिलाफ जिसमें उन पर आरोप है कि वह रेव पार्टीयों में ड्रग्स और जहरीलों सापों के जहर और विदेशी लडकियाॅ सप्लाई करते थे। चलिए क्या है पूरा मामला विस्तार से आपको बताते है। नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में रेव पार्टी करने और उसमें विदेशी युवतियों को बुलाने के मामले में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। जिसमें से पॉच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में यह पता चला है कि पूरा system का कर्ता-धर्ता एल्विश यादव ही है और पूलिस ने छटे आरोपी के तौर पर एल्विश यादव का नाम एफआईआर में दर्ज किया है।
BJP Leader मेनका गॉधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में जीव अधिकारी सौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पुलिस को यह शिकायत दर्ज करायाी की एल्विश यादव नामक यूट्यूबर नोएडा में रेव पार्टीयों में हाई प्रोफाइल विदेशी लडकियों और नशीले पदार्थ तथा प्रतिबंधित जहरीलें सापों के जहर को सप्लाई करता है। एल्विश यादव के इस system की असलियत जानने के लिए एक जाल बिछाया गया और मुखबिर के जरिए उससे नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा।
इसके बाद यूट्यूबर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और एल्विश का नाम लेकर बात करने के लिए कहॉ और फिर इसके बाद एजेंट ने बताए गए स्थान पर सांप और साथी सहित आने की बात कही। टीम के साथियों ने उसे सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल बुलाया। इसकी सूचना डीएफओ नोएडा को दी गई। बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद टीम ने जिस भी सांप को देखने की इच्छा जाहिर की गिरोह के लोगों ने दिखाया। इसके बाद एक तरह से मुखबिर से मिली सूचना पर मुहर लग गई। फिर मामले की सूचना नोएडा पुलिस और वन विभाग को दी गई।
जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें बदरपुर निवासी राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। सभी के पास नौ जिंदा सांप मिले। जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, एक घोड़ा पछाड़, और दो दोमुहे सांप शामिल हैं।
हॉलाकि एल्विश यादव ने अपने ट्विटर एकाउन्ट अब X पर एक विडीयों शेयर करके इन सब आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि इस पूरे मामले से मेरा कोई लेना-देना नही है । मुझे बदनाम करने की साजिस है।
और उन्होने बीजेपी नेता मेनका गॉधी पर भी आरोप लगाया कि