India first AI Teacher IRIS in Kerala School Shantigiri Vidhyabhavan
image source social media
भारत के केरल राज्य में देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्कूल शांतिगिरी विद्याभवन को केरल की राजधानी तिरवंतपुरम में खोला गया है। इस स्कूल का उद्घाटन देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंंद जी के द्वार किया गया। देश का पहला Artificial Intelligent (AI) school कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए होगा। AI school को आई लनिंग इंजन अमेरिका और वैदिक ई-स्कूल के बीच सहयोग से खोला गया है।
image source social media
क्या AI स्कूल भविष्य में मानव टीचरों का स्थान लेंगे?
विज्ञान और टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग से मानव जीवन तो आसान हुआ है लेकिन इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिले है जैसे मशीनीकरण के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी है। जहॉ किसी काम को करने में 10 व्यक्तियो की आवश्यकता होती थी वही एक मशीन उसी काम को अकेल कर देती है। अब एआई टीचर और एआई स्कूल लॉच करने में यह सवाल तो बनेगा कि भविष्य में मानव टीचरों का क्या होगा। क्या चैट जीपीटी के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जायेगा तो यहॉ पर आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल नही है। देश का पहला AI स्कूल भी अन्य शैक्षिक संस्थानों की तरह ही है। इस स्कूल में छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाने के एडवांस टेक्नोलॉजी और AI की मदद ली जायेगी।
image source social media
AI Teacher IRIS कैसे पढा़ने में करेगी मदद-
दरअसल आईरिस भारत सरकार की योजना अटल टिकरिंग लैब का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल में बच्चों के बीच मनोरंजक गतिविधियों को बढा़ना है। आईरिस का नॉलेज बेस चैट जीपीटी की प्रोग्रामिंग से बनाया गया है। यह तीन प्रमुख भाषाओं में बातचीत कर सकती है। यह बच्चों को कहॉनिया भी सुना सकती है। यह चार पहिया पर घूमने वाली मानव निर्मित रोबोट है जिसे साड़ी पहनाया गया । इसके गले माइक्रोफोन को हार के रूप में सजाया गया है। यह गणित ओर विज्ञान जैसे कठिन से कठिन सवालों के जवाब आसानी से दे सकती है।
India's First AI school in kerala
India’s First AI Teacher Iris
UPSSSC JUNIOR ASSISTANT 2023 EXAM POST 5512 SHORTLISTING AND EXAM DATE UPDATE
UPPCS PRE EXAM 2024 POSTPONED NEW EXAM DATE LATEST UPDATE
up lekhpal new vacancy post 4700 notification eligibility application strat date update
UPPSC RO ARO 2023 Expected Cut Off