UP LEKHPAL BHARTI 2024

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग UPSSSC के द्वारा फिर से राजस्‍व लेखपाल के कुल 4700 पदों पर बम्‍पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जायेगा। जिसकी घोषणा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ ने नवनियुक्‍त 7770 लेखपालों को नियुक्ति पत्र देते वक्‍त की। उत्‍तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की तैयारी करनें वाले छात्र अभी से इस भर्ती की तैयारी में लग जाये। यह भर्ती PET 2023 के माध्‍यम से करायी जायेगी। जिन छात्रों ने PET 2023 का एग्जाम दिया था और उनके पास स्‍कोर कार्ड है वह इस भर्ती के लिए योग्य है। जैसा कि जानकारी प्राप्‍त हो रही है इस भर्ती का विज्ञापन अक्‍टूबर माह में देखने को मिल सकता है।

 

लेखपाल भर्ती योग्यता-

आयु – न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण कर ली हो तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक ।

आयु में छूट उत्तर प्रदेश सरकार के आरक्षण अंर्तगत OBC/SC/ST को अधिकतम 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिको को आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।

शैक्षिक योग्यता – अभ्‍यर्थी को माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, उत्‍तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्‍त कोई अन्‍य परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है।

आवेदन की प्रक्रिया- आनलॉइन

लेखपाल भर्ती सिलेबस-  सामान्‍य हिंदी , गणित, सामान्‍य ज्ञान , ग्राम्‍य समाज एवं विकास

लेखपाल पेपर पैटर्न-  

क्रम संख्‍या

विषय

प्रश्‍नों की संख्‍या निर्धारित अंक समय अवधि
1 सामान्‍य हिंदी

 

25 25 2 घण्‍टे
2 गणित 25 25
3 सामान्‍य ज्ञान 25 25
4 ग्राम्‍य समाज एवं विकास 25 25

चयन का आधार- लिखित परीक्षा (ऑफलाइन)

लेखपाल भर्ती विज्ञापन संभावित तिथि- अक्‍टूबर माह के दूसरे सप्‍ताह तक

Dowlnoad Lekhpal Advertisment 2022 PDF

Download UP Lekhpal Question Paper 2022-23 PDF

For Apply Lekhpal vacancy 2024 Click Here

UPSSSC Junior Assistant 2024 Total Post 5512 Exam Date Latest Update

UCO Bank Recruitment 2024

UPSSSC JUNIOR ASSISTANT HINDI PATRA LEKHAN QUESTION PDF DOWNLOAD