UPPSC RO ARO कृृषि विज्ञान प्रमुख फसल और उनके रोग
1- दूध का धवल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण है? (UPPCS-2012)
(A) लैक्टोस
(B) ऐल्बूमिन
(C) कैरोटिन
(D) कैसीन
उत्तर- (D) कैसीन
2-गैस, जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है ।
(A) नाइट्रोजन (UPPCS : M:19)
(B) कार्बन डाईआक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) मीथेन
उत्तर- (D) मीथेन
3- निम्नलिखित में से कौन–सा एक शाकनाशक का उदाहरण है?
(A) सोडियम क्लोरेट (UPPCS : M:9)
(B) पोटैशियम परमैंगनेट
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) सोडियम क्लोरेट
4- निम्न में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
फसल रोग
(A) धान उकठा
(B) सरसों सफेद गेरुई
(C) बाजरा कडुवा
(D) मूँगफली टिक्का
उत्तर- (A) धान – उकठा
उकठा रोग चने की फसल का प्रमुख रोग है जबकि धान में खैरा रोग होता है
5- निम्नलिखित में से कौन–सा कथन सही नहीं है?
(A) गेरूई, गेहूं में पाया जाने वाला रोग है |
(B) अगैती झुलसा, आलू में पाया जाने वाला रोग है ।
(C) झूठ कंड (फाल्स स्मट), जौ में पाया जाने वाला रोग है ।
(D) खैरा, धान में पाया जाने वाला रोग है ।
उत्तर-(C) झूठ कंड (फाल्स स्मट), जौ में पाया जाने वाला रोग है ।
झूठ कंड रोग धान की फसल में होता है
- पौध संरक्षण संगरोध एवं भण्डारण निदेशालय अवस्थित है–
(UPPCS : M: 05)
(A) अहमदाबाद
(B) हैदराबाद
(C) फरीदाबाद
(D) नई दिल्ली
उत्तर-(C) फरीदाबाद
7- पादप रोगों का सबसे अधिक उत्तरदायी कारक है–
(A) फफूंदी
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) प्रोटोजोआ
उत्तर-(A) फफूंदी
8- चाय में प्यालेनुमा पत्ती (Cupping tea) रोग का कारक है–
(A) नाइट्रोजन की कमी
(B) मैग्नीशियम की कमी
(C) सल्फर की कमी
(D) लौह की कमी
उत्तर-(C) सल्फर की कमी
9- धान का हरा पत्ती फुदका प्राथमिक वाहक है–
(A) टूग्रो रोग का
(B) पर्णच्छद विगलन रोग का
(C) क्रेसेक रोग का
(D) उफ्रा रोग का
उत्तर-(A) टूग्रो रोग का
10- निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(फसल) (बीमारी)
(A) आलू झुलसा (Blight)
(B) ज्वार कण्डुआ (Smut )
(C) गेहूँ अरगट (Ergot )
(D) तिल फाइलोडी
उत्तर-(C) गेहूँ -अरगट (Ergot )
अरगट रोग बाजरे की फसल में लगने वाला रोग है
- दुधारू पशुओं की निम्नलिखित बीमारियों में से कौन–सी संक्रमणीय हैं?
( I.A.S. -2005)
(A) फुट एवं माउथ रोग
(B) एन्थ्रैक्स
(C) ब्लैक क्वार्टर
(D) काउपॉक्स
उत्तर-(D) काउपॉक्स
12- पोंकनी (Rinder Pest) किस प्रकार के कारक द्वारा होता है ?
(UPPCS Main )
(A) जीवाणु
(B) वाइरस
(C) दूषित आहार
(D) फफूँद संक्रमण
उत्तर-(B) वाइरस
13- कोक्सीडियोंसिस (खूनी दस्त), जो कि प्रोटोजोओं द्वारा फैलता है : किसका प्रमुख रोग है ?
(A) मुर्गी
(B) बकरी व भेंड़
(C) सुअर
(D) गन्ना
उत्तर-(A) मुर्गी
14- . निम्नलिखित में से कौन–सी जोड़ी गलत है ?
(A) प्लेग – चूहा
(B) रेबीज – कुत्ता
(C) टेपवर्म – सुअर
(D) पोलियो – बन्दर
उत्तर- (D) पोलियो – बन्दर
15- फाइलौडी एक महत्वपूर्ण रोग है–
(A) तिल का
(B) रामतिल का
(C) अंडी का
(D) सूरजमुखी का
(M.P.P.C.S.-2005)
उत्तर-(A) तिल का
- कालाहस्ती नामक महत्वपूर्ण रोग का कारक है –
(A) कवक द्वारा
(B) जीवाणु द्वारा
(C) वाइरस द्वारा
(D) निमेटोड द्वारा
(M.P.P.C.S. -2005)
उत्तर-(B) जीवाणु द्वारा
17- ‘मेढ़क की आँख‘ जैसा पत्ती पर धब्बा रोग सोयाबीन में किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?
(A) कवक द्वारा
(B) जीवाणु द्वारा
(C) वाइरस द्वारा
(D) निमेटोड द्वारा
(M.P.P.C.S. -2005)
उत्तर-(A) कवक द्वारा
18- सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए ?
सूची–I सूची – II
(a) रानीखेत रोग 1. जीवाणु जनित
(b) मिल्क फीव 2. कवक जनित
(c) थनैला रोग 3. खाद्य पदार्थों की कमी से
(d) गिलराट 4. वाइरस जनित
उत्तर- रानीखेत रोग – वाइरस जनित
मिल्क फीव खाद्य पदार्थों की कमी से
थनैला रोग जीवाणु जनित
गिलराट कवक जनित
19- स्पांजी रोग किसमें होता है ?
(A) आम
(B) सेब
(C) लीची
(D) नीबू
(U.P.P.C.S.)
उत्तर-(A) आम
20- मकड़ी में कितनी जोड़े टाँगे पायी जाती हैं ?
(A) तीन जोड़ी
(B) चार जोड़ी
(C) पाँच जोड़ी
(D) दो जोड़ी
(U.P.P.C.S. – 2005)
उत्तर-(B) चार जोड़ी
21- गुलाबी कीट किस फसल को बेकार कर देता है ?
(A) कपास
(B) तम्बाकू
(C) चाय
(D) काफी
उत्तर- गुलाबी कीट
(I.A.S. – 1999)
- ‘सैनिक कीट‘ मुख्यतः किस फसल का कीट है ?
(A) मक्का
(B) अरहर
(C) धान
(D) गेहूँ
उत्तर-(C) धान
23- पाइरिल्ला किस फसल का कीट है ?
(A) मक्का
(B) ज्वार
(C) कपास
(D) गन्ना
उत्तर-(D) गन्ना
24- क्लोरोफिल की संरचना में कौन–सा तत्व भाग लेता है ?
(A) मैग्नीशियम
(B) आयरन
(C) कॉपर
(D) बोरान
उत्तर-(A) मैग्नीशियम
इन प्रश्नों की उत्तर सहित PDF Download करनें के लिए PDF ऑइकन पर क्लिक करें
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
UPSSSC VDO Re Exam 2018 CUT OFF Link
सभी महत्वपूर्ण विषयों की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए यहॉ क्लिक करें
25- White Bunt रोग किस तत्व की कमी से होता है ?
(A) जिंक
(B) कॉपर
(C) बोरॉन
(D) मैंगजीन
उत्तर-(A) जिंक
26- ब्लैक हर्ट रोग आलू में किस तत्व की कमी से होता है ?
(A) भण्डारण में O2 की कमी
(B) मृदा में आयोडीन की कमी
(C) मृदा में पोटैशियम की कमी
(D) आयरन की कमी
उत्तर-(A) भण्डारण में O2 की कमी
27- आलू की अगेती अंगमारी किस कवक के कारण होता है ?
(A) अल्टरनेरिया सोलेनाई
(B) फाइटोफ्योरा इंफसटेन्स
(C) फ्यूजेरियम प्रजाति
(D) कोलेट्रोट्राइकम फाल्केटम
उत्तर-(A) अल्टरनेरिया सोलेनाई
28- पनामा रोग किस फसल में होता है ?
(A) सेब
(B) केला
(C) काजू
(D) तम्बाकू
उत्तर-(B) केला
29- टिक्का रोग किस फसल में होता है ?
(A) कपास
(B) तम्बाकू
(C) मूँगफली
(D) सोयाबीन
उत्तर-(C) मूँगफली