UPPSC RO/ARO Hindi Model Test Paper-1

free Download

UPPSC समीक्षा/ सहायक समीक्षा अधिकारी

हिंदी मॉक टेस्ट-1

UPPSC RO/ARO HINDI PREVIOUS YEAR QUESTIONS WITH ANSWER FREE DOWNLOAD 

Note- इस टेस्‍ट की फ्री पीडीएफ डाउनलोड का लिंक टेस्‍ट के लास्‍ट में दिया गया है। आप सभी छात्र दिये गये लिंक से free PDF with Answer Download कर सकते है। 

 

1- ‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगादी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2016

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) छह

उत्‍तर- A

 

2 – ‘दोनों’ शब्द किस प्रकार का संख्यावाचक विशेषण है?

U.P.R.O. /A.R.O. (Sp) (Pre) 2010

(A) समुदायबोधक

(B) पुनरुक्तिबोधक

(C) आवृत्तिबोधक

(D) क्रमबोधक

उत्‍तर- A

 

3 – गुणवाचक विशेषण के कितने भेद हैं?

U.P.R.O. /A.R.O. (Sp) (Pre) 2010

(A) चार

(B) पाँच

(C) छह

(D) सात

 

उत्‍तर- D

 

4- ‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया-विशेषण है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Sp) (Mains) 2010

(A) घोड़ा

(B) काला

(C) तेज

(D) दौड़ता है

उत्‍तर- C

 

 

5- निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?

U.P.R.O. /A.R.O. (Sp) (Mains) 2010

(A) आकाशीय

(B) आकाश

(C) आराध्य

(D) आश्रित

उत्‍तर- B

 

6- ‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2017

(A) मोहन

(B) एक

(C) अच्छा

(D) विद्यार्थी

 

उत्‍तर- D

 

7- “वह नौकर नहीं आया।” वाक्य में ‘वह’ कौन-सा विशेषण है?

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2014

(A) सार्वनामिक विशेषण

(B) गुणवाचक विशेषण

(C) संख्यावाचक विशेषण

(D) परिमाणबोधक विशेषण

 

उत्‍तर- A

 

8 – निम्नलिखित में से किस वाक्य में उत्तमावस्‍था गुणवाचक विशेषण-विशेष्‍य का प्रयोग किया गया  है?

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre Re-exam) 2016

(A) परमानंद कक्षा में सबसे होशियार छात्र है ।

(B) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा ।

(C) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।

(D) विजय पहलवान एक दिन में चार लीटर दूध पीता है ।

 

उत्‍तर- A

 

9 – निम्न में से कौन सा शब्द गुणवाचक  विशेषण है?

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2016

(A) उचित

(B) पॉचवां

(C) कुछ

(D) तीन

 

उत्‍तर- A

 

10 – प्रयागराज में हर दसवॉ व्यक्ति कोरोना पीडि़त है में  कौन-सा विशेषण है?

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2014

(A) क्रमवाचक  विशेषण

(B) गणनावाचक  विशेषण

(C) आवृत्तिवाचक  विशेषण

(D) परिमाणवाचक  विशेषण

 

उत्‍तर- A

 

11- ‘दो भिन्न भाषा-भाषियों के बीच मध्यस्थता करने वाला’ के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।

U.P.P.C.S (Mains) 2004

(A) द्विभाषी

(B) दुभाषिया

(C) अनुवादक

(D) बहुभाषी

 

उत्‍तर- B

 

12- ‘ज्ञान-नेत्र से देखने वाला अंधा व्यक्ति’ के लिए कौन-सा विकल्प सही है?

U.P.P.C.S (Mains) 2001

(A) ज्ञानचक्षु

(B) त्रिकालदर्शी

(C) दिव्यचक्षु

(D) दृष्टिदोष

उत्‍तर- C

 

13-‘अवैध’ शब्द का एक वाक्य है।

U.P.P.C.S (Mains) 2001

(A) ऐसा काम करना जिसमें कोई कानून टूटता हो

(B) जो कानून के अनुसार मान्य है

(C) जो विधि अथवा कानून के विरुद्ध हो

(D) जो विधि की दृष्टि से उपयुक्त हो

 

उत्‍तर- C

 

14- ‘जो स्त्री के वशीभूत है’ के लिए एक शब्द है-

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2016

(A) स्त्री प्रेमी

(B) स्त्रैण

(C) स्त्रियोचित

(D) त्रियावशी

 

उत्‍तर- B

 

15 – ‘तैरने या पार होने का इच्छुक’ के लिए एक शब्द है-

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2016

(A) तैराक

(B) तितीर्षु

(C) तारक

(D) तारणक

 

उत्‍तर- B

 

 

16-दिये गये शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘जो अवैध संतान हो’ वाक्य के लिए उपयुक्त है?

(A) कुलीन

(B) जारज

(C) दत्तक

(D) अंत्यज

उत्‍तर- B

 

17- ‘कृषि कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता’ वाक्य हेतु उपयुक्त शब्द है।

(A) अनुदान

(B) तकावी

(C) दक्षिणा

(D) ऋण

 

उत्‍तर- B

18- ‘जिसकी जीविका दान पर चलती हो’  वाक्य हेतु उपयुक्त शब्द है।

(A) आकाशवृत्ति

(B) दानवृत्ति

(C) भिक्षा

(D) ऋणी

 

उत्‍तर- B

 

19- ‘जो मरने को इच्छुक हो’ शब्द समूह के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।

U.P.A.P.O. (Mains) 2002

(A) मुमूर्षु

(B) मुमुक्षु

(C) मृत्युंजय

(D) मरणासन्न

 

उत्‍तर- A

 

20- ‘दो बार जन्म लेने वाला’ वाक्य के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।

U.P.A.P.O. (Mains) 2006

(A) उद्भिज

(B) स्वयंभू

(C) द्विज

(D) भूमिज

 

उत्‍तर- C

 

21- निम्नलिखित में से तद्भव-तत्सम का सही शब्द-युग्म कौन-सा है?

U.P.A.P.O. (Mains) 1997

(A) विसरना-भुलाव

(B) गेहूँ-गोहूम

(C) पनही-पाहन

(D) पुराना-पुराण

 

उत्‍तर- D

 

22- निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द तद्भव है?

U.P.A.P.O. (Mains) 1996

(A) सपत्नी

(B) रिक्त

(C) वल्गा

(D) शक्कर

 

उत्‍तर- D

 

23- ‘पलंग’ शब्द का तत्सम रुप है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) पलँगा

(B) प्लवंग

(C) पर्यंक

(D) पटल

 

उत्‍तर- C

 

24- एक तत्सम शब्द है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2016

(A) अनहित

(B) विनती

(C) डाकिनी

(D) अटारी

 

उत्‍तर- C

 

25- इनमें से तत्सम रुप है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) भैंस

(B) बारह

(C) सच

(D) पाद

 

उत्‍तर- D

 

26- ‘गोबर’ का तत्सम रुप है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) गुर्बर

(B) गोमय

(C) गह्रर

(D) गुब्बर

 

उत्‍तर- B

 

27- ‘थाली’ शब्द का तत्सम है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2016

(A) स्थाली

(B) थालिका

(C) थ्याली

(D) थालि

 

उत्‍तर- A

 

28- ‘ईख’ तद्भव शब्द का तत्सम रुप कौन-सा है?

U.P.S.D.I. 2006

(A) गन्ना

(B) ईक्ख

(C) इक्षु

(D) इक्क्षु

 

उत्‍तर-C

 

29- ‘ससुर’ शब्द का तत्सम रुप होगा।

 (A) सस्वर

(B) स्वश्रु

(C) श्वसुर

(D) सुसुर

 

उत्‍तर- C

 

30- ‘नारियल’ शब्द का तत्सम रुप है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2014

(A) नारिकेल

(B) नारिकेलि

(C) नारीकेल

(D) नारिकेला

उत्‍तर- A

 

 

31- ‘सृष्टि’ का विलोम शब्द है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2014

(A) विसृष्टि

(B) प्रलय

(C) व्यष्टि

(D) समष्टि

 

उत्‍तर- B

 

32- ‘साहचर्य’ का विलोम शब्द है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2014

(A) वैमनस्य

(B) असहयोग

(C) विनियोग

(D) अलगाव

उत्‍तर- D 

 

33- विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2013

(A) आयात-निर्यात

(B) दृश्य-अदृश्य

(C) प्रत्यक्ष-परोक्ष

(D) आमिष-सामिष

उत्‍तर- D 

 

 

34- ‘निषिद्ध’ के लिए सही विलोम शब्द है

                                                     U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2017

(A) सिद्ध

(B) अनिषिद्ध

(C) विहित

(D) घृणित

 

उत्‍तर- C

 

 

35- ‘उन्मीलन’ का विलोम शब्द है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2010

(A) अवमीलन

(B) सुमेलन

(C) अनुमीलन

(D) निमीलन

उत्‍तर- D 

 

36- ‘अमित’ शब्द का विलोम है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2010

(A) सुमित

(B) कुमित

(C) परिमित

(D) दुर्मित

उत्‍तर- C 

 

37- ‘श्रीगणेश’ शब्द का विलोम है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2010

(A) इति

(B) इतिश्री

(C) अथ

(D) इत्यालम्

उत्‍तर- B 

 

 

38- ‘अधिकृत’ शब्द का विलोम है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre.) 2010

(A) अनाधिकृत

(B) अनधिकृत

(C) अनाधिकारिक

(D) प्राधिकृत

 

उत्‍तर- B

 

 

39- ‘सृजन’ का विलोम है।

U.P.P.C.S. (Mains) 2005

(A) संहार

(B) दुर्जन

(C) प्रकृति

(D) बनावट

 

उत्‍तर- A

 

 

40- ‘प्रच्छन्न’ शब्द का विलोम है।

U.P.P.S.C. (R.I.) 2014

(A) प्रत्यक्ष

(B) प्रतिपन्न

(C) अप्रतिबद्ध

(D) गौण

 

उत्‍तर- B

 

41- ‘कमल’ शब्द का पर्यायवाची होगा।

U.P.S.D.I. 2006

(A) कन्दर्प

(B) अनंग

(C) धनेश

(D) इन्दीवर

 

उत्‍तर- D

 

 

42- निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) वीणापाणि

(B) महाश्वेता

(C) पद्या

(D) भारती

 

उत्‍तर- C 

 

 

43- इनमें एक ‘लहर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) वीचि

(B) दुकूल

(C) तरंग

(D) हिलोर

 

उत्‍तर- B

Video Solution link-

 

 

44- ‘बगीचा’ का पर्यायवाची शब्द है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) निर्जन

(B) व्यजन

(C) आराम

(D) कल्पशाल

 

उत्‍तर- C

 

 

45- ‘षट्पद’ का पर्यायवाची शब्द है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) तितली

(B) भ्रमर

(C) मकड़ी

(D) केकड़ा

उत्‍तर- B 

 

 

46- इनमें से एक शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2010

(A) मत्स्य

(B) मीन

(C) सफरी

(D) जलोदरी

उत्‍तर- D

 

47- ‘मीनाक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है।

U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2014

(A) सुन्दरी

(B) दुर्गा

(C) मछली

(D) लक्ष्मी

 

उत्‍तर- B

 

 

48- कौन-सा शब्द ‘घोड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है?

U.P.P.S.C. (R.I.) 2014

(A) बाजि

(B) तुरंग

(C) शार्दूल

(D) हय

 

उत्‍तर- C 

 

 

49- ‘दूध’ का पर्याय है।

43th B.P.S.C. (Mains)

(A) क्षीर

(B) अमृत

(C) सुधा

(D) रस

 

उत्‍तर- A

 

 

50- ‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द है।

                                                R.A.S. (Mains) 1989

(A) विबुध

(B) अतनु

(C) जीवनपति

(D) कोविद

उत्‍तर- C 

 

 

51- एक की वर्तनी शुद्ध है-

                                      U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2016

(A) षट्दर्शन

(B) अनापेक्षित

(C) किलिष्ट

(D) पर्यवसान

 

उत्‍तर- D

 

52- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

                           B.P.S.C.-2002

(A) दुअन्द

(B) द्वन्द

(C) द्वन्द्व

(D) द्वंद

 

उत्‍तर- C 

 

 

53- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

                           B.P.S.C.-2002

(A) निर्दशन

(B) निदर्शन

(C) र्निदशन

(D) निदशर्न

 

उत्‍तर- B

 

 

54- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

 

(A) अन्तर्ध्यान

(B) अन्तर्धान

(C) अन्तरध्यान

(D) अन्तःध्यान

 

उत्‍तर- B

 

55- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

  1. Ed. – 2004

(A) अध्येता

(B) अधियेता

(C) अध्यात

(D) अध्ययेता

 

उत्‍तर- A

 

 

56- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

 (A) कवित्री

(B) कवियत्री

(C) कवयित्री

(D) कवियित्री

 

उत्‍तर- C 

 

57- निम्नलिखित में कौन-सा शब्द शुद्ध है?

                                      P.G.T. 2006

(A) अधिशासी

(B) अधिशाषी

(C) अधिसाशी

(D) अधिषाशी

 

उत्‍तर- A

 

 

58- वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द सही है-

                                      P.G.T. 2006

(A) संन्यासी

(B) सन्यासी

(C) सनियासी

(D) सनयासी

 

उत्‍तर- A

 

59- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

                          

 (A) रसायनिक

(B) रासायनिक

(C) रासयनीक

(D) रसयनिक

 

उत्‍तर- B

 

60 – शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

(A) अधिन

(B) आधीन

(C) अधीन

(D) आधिन

 

उत्‍तर- C 

इस टेस्‍ट की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए यहॉ क्लिक करें- 

 

 

अन्‍य महत्‍वपूर्ण लिंक

UPSSSC VDO Re Exam 2018 CUT OFF Link

सभी महत्‍वपूर्ण विषयों की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए यहॉ क्लिक करें

YouTube Channel Link

Telegram Channel Link