UPSSSC JUNIOR ASSISTANT HINDI MOCKT TEST 1 FREE PDF DOWNLOAD

 

  1. 1- हिन्दी का प्रथम मौलिक उपन्यास किसे माना जाता है?

(a) नूतन ब्रह्मचारी

(b) त्यागपत्र

(c) तितली

(d) परीक्षा गुरु

 

 

 

2- ‘हिंदी वर्तनी का मानकीकरणकिस वर्ष प्रकाशित हुआ था?

(a) 1967

(b) 1968

(c) 1965

(d) 1966

 

 

3- कवि और उसकी रचना का कौनसा जोड़ा सही नहीं है?

(a) शिवराज भूषण भूषण

(b) शब्द रसायन देवदत्त शास्त्री

(c) परिमल सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(d) उद्धव शतकभारतेन्दु हरिश्चन्द्र

 

4- निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप मे भेजा जाने वाला पत्र

(a) ज्ञापन

(b) अनुस्मारक

(c) परिपत्र

(d) प्रतिवेदन

 

5- केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान किस विभाग के तहत कार्यरत है ?

(a) राजभाषा विभाग

(b) उच्चतर शिक्षा विभाग

(c) विधायी विभाग

(d) साहित्य आकदमी

 

6- ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभाकी स्थापना किस वर्ष हुई ?

(a) 1900

(b) 1903

(c) 1893

(d) 1905

 

7- धावक तेज गति से दौड़ते हैं।वाक्य में तेज गतिक्रिया

विशेषण का कौनसा भेद है?

(a) रीतिवाचक

(b) कालवाचक

(c) स्थानवाचक

(d) परिमाणवाचक

 

8- ‘पर्वतीयकौन सा विशेषण है ?

(a) गुणवाचक विशेषण

(b) संख्यावाचक विशेषण

(c) परिमाणवाचक विशेषण

(d) सार्वनामिक विशेषण

 

9- जिन शब्दों में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण परिवर्तन

नहीं होता वह

(a) वचन कहलाते हैं

(b) अव्यय कहलाते हैं

(c) क्रिया कहलाते हैं

d) वाच्य कहलाते हैं

 

10- ‘जो स्त्री दुराचारिणी होके लिए एक शब्द होगा

(a) दुराचारिणी

(b) स्वैरिणी

(c) गणिका

(d) कुल्टा

 

11- प्रत्युत्पन्नमति

(a) उत्तर देने की क्षमता

(b) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो

(c) जिसकी बुद्धि में नईनई बात उत्पन्न होती है

(d) जो तत्काल सोचकर उत्तर दे सके

 

12- ‘जो पहले कभी हुआ होवाक्यांश के लिए प्रयुक्त एक

शब्द होगा

(a) पूर्व

(b) अभूतपूर्व

(c) अद्वितीय

(d) इनमें से कोई नहीं

 

13-‘अन्न पचाने वाली अग्निहै ?

(a) जठराग्नि

(b) दावाग्नि

(c) वड़वाग्नि

(d) दावानल

 

14- विशेषण के कितने भेद होते हैं ?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छः

 

15 – जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?

(a) निपात

(b) निर्विभक्तिक

(c) मौलिक

(d) यौगिक

 

16- ‘पॉकिटमारशब्द में समास है

(a) अव्ययीभाव

(b) तत्पुरुष

(c) कर्मधारय

 (d) दंद्व

 

17-  सुमेल कीजिए।

  1. सत्यार्थ प्रकाश A. नाभादास

 

  1. रामचरितमानस     B. सूरदास

 

  1. सूरसागर C. दयानंद सरस्वती

 

  1. भक्तमाल D. तुलसीदास

 

1     2     3     4    

(a)   B    C    D    A

(b)  A    B    C    D

(c)   C    D    B    A

(d)   D    C    B    A   

 

18- “उपमेय, उपमान, साधारण धर्म और वाचककिस अलंकार के भेद है?

(a) यमक अलंकार

(b) शब्द श्लेष अलंकार

(c) वीप्सा अलंकार      

(d) उपमा अलंकार

 

 

19- ‘तीसराशब्द में विशेषण है – (U.P. RO/ARO (P) 2014)

(a) पूर्णांकबोधक विशेषणं

(b) आवृत्तिवाचक विशेषण

(c) गणनावाचक विशेषण

(d) क्रमवाचक विशेषण

 

20- किस वाक्य में कर्म कारक है?

(A) छात्र छत पर बैठे हैं।

(B) लड़का पत्थर फेंकता है।

(C) यह गोपाल की पुस्तक है।

(D) मजदूर थक्कर सो गया।

 

21- जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े, उसे क्या कहते हैं?

(A) कर्ता

(B) करण

(C) कर्म

(D) अपादान

 

22-‘राम सेब खाता है।’ इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा प्रकार है?

(A) पूर्वकालिक क्रिया

(B) सकर्मक क्रिया

(C) अकर्मक क्रिया

(D) अनेकार्थक क्रिया

 

23- ‘रामचन्द्रिकाकिसकी रचना है

(a) चिन्तामणि

(b) भिखारीदास

(c) केशवदास

(d) मतिराम

 

24- ‘पकंजशब्द निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?

(a) रुढ़ शब्द

(b) यौगिक शब्द

(c) योगरुढ

(d) इनमें से कोई नहीं

 

25- += या। किस संधि में इस प्रकार का परिवर्तन होता है?

(a) गुण संधि

(b) अयादि संधि

(c) यण संधि

(d) वृद्धि संधि

 

26- दुस्तरका संधि-विच्छेद

(a) दुस् + तर

(b) दुश् + तर

(c) दुः + तर

(d) दुर् + तर

 

27- निम्नलिखित शब्दों में सेहनुमानका पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(a) कपीश्वर

(b) पवनसुत

(c) रामभक्त

(d) बजरंगबली

 

28- पश्चिमी हिन्दी का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है?

(a) ब्राचड़

(b) मागधी

 (c) शौरसेनी

 (d) पैशाची

 

29- ‘लघुविशेषण का उत्तमावस्था है

(a) लघुतर

(b) लघुत्तर

(c) लघुत्तम

(d) लघुतम

 

30- व्यक्तिवाचक संज्ञा है

(a)भाषा

(b) लिपि

(c) बच्चे

(d) देवनागरी

 

D