नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपका SUCCESS MANTRA BY DEEPAK RAI के OFFICIAL WEBSITE पर पर , आपको यहाँ पर क्लास से संबंधित सभी जानकारी एवम् पीडीएफ़ मिलती रहेगी
19 मार्च 2024 को चली हिन्दी की क्लास को देखने के लिए नीचे वीडियो लिंक पर क्लिक कर सकते है
पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए नीचे DOWNLOAD PDF पर क्लिक करें
1- ‘परिपत्र’ किस श्रेणी में आता है?
(A) सामाजिक पत्र
(B) कार्यालयी पत्र
(C) व्यक्तिगत पत्र
(D) पारिवारिक पत्र
2- यदि किसी सरकारी ऑफिस में पत्र भेजा जा रहा है और उसकी कॉपी किसी अन्य ऑफिस में भेजी जा रही है, तो उसे कहते हैं-
(A) स्मरण पत्र
(B) अनुमोदन पत्र
(C) प्रतिलिपि
(D) प्रतिवेदन पत्र
3- किसी कार्यालय या विभाग का वह अधिकारी जो अपने अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों की निगरानी रखे, कहलाता है-
(A) अधिवक्ता
(B) अधीक्षक
(C) अध्यक्ष
(D) अभियुक्त
4- पूर्व में प्रेषित पत्र का स्मरण दिलाने के लिए भेजा गया पत्र कहलाता है-
(A) अनुस्मारक
(B) ज्ञापन
(C) निमंत्रण पत्र
(D) परिपत्र
5- पत्र जिस व्यक्ति को लिखा जाता है उसे कहा जाता है-
(A) प्रेक्षक
(B) प्रेषण
(C) प्रेषक
(D) प्रेषिती
6- परिपत्र कब जारी किया जाता है?
(A) संबद्ध या अधीनस्थ कार्यालयों के साथ पत्राचार के समय।
(B) बैठक में लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णयों का कार्यन्वित करने के उद्देश्य से।
(C) किसी अधिकारी की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर।
(D) पुराने भेजे पत्र के अनुपालन के लिए पुनः निर्देश देते समय।
UPSSSC JUNIOR ASSISTANT HINDI MOCK TEST 1 PDF DOWNLOAD
Allahabad High Court Review Assistant Review RO ARO 2024 Vaccancy Update
up lekhpal new vacancy post 4700 notification eligibility application strat date update
7- जब एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को व्यक्तिगत नाम से पत्र लिखता है तो इसे क्या कहते हैं? (VDO परीक्षा,2018)
(A) टिप्पणी
(B) कार्यालयी ज्ञापन
(C) शासकीय पत्र
(D) अर्द्धशासकीय पत्र
8- मच्छरों के प्रकोप के संबंध में शिकायत पत्र लिखना हो तो किसे लिखेंगे? (VDO परीक्षा,2018)
(A) प्रधानमंत्री जी को
(B) माननीय स्वास्थ्य अधिकारी को
(C) माननीय शिक्षाधिकारी को
(D) माननीय प्रधानाध्यापक को
9- व्यवसाय संबंध पत्र में संबोधन क्या होगा?
(मण्डी परिषद् परीक्षा,2019)
(A) परमपूज्य
(B) महोदय
(C) प्रिय
(D) आदरणीय
10- कार्यालयी आदेश सदैव प्रेषित होता है-
(कृषि प्राविधिक परीक्षा,2019)
(A) कनिष्ठ के कनिष्ठ को
(B) वरिष्ठ से कनिष्ठ को
(C) दोनों ओर से
(D) व्यक्तिगत रुप से वरिष्ठ से कनिष्ठ को
11- किसी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति, पदोन्नति, अवकाश स्वीकृति और उनके स्थानांतरण की सूचना को राजपत्र में प्रकाशित करने के लिए किस पत्र का प्रयोग किया जाता है?
(कृषि प्राविधिक परीक्षा,2019)
(A) अधिसूचना
(B) परिपत्र
(C) शासनादेश
(D) कार्यालय स्मृति-पत्र
12- व्यक्तिगत पत्र के संबंध में असत्य कथन है-
(नलकूप चालक परीक्षा, 2019)
(A) इन पत्रों में सरलता और अपनी कुशलता के समाचार होते हैं।
(B) इन पत्रों में आपसी संबंध का कोई प्रभाव पत्र पर नहीं पड़ता है।
(C) इसके अंतर्गत छोटों की तरफ से बड़ों को पत्र लिखे जाते हैं।
(D) इसके अंतर्गत बड़ों की तरफ से छोटों को पत्र लिखे जाते हैं।
13- निम्नलिखित में से कौन-सा अनौपचारिक पत्र का उदाहरण है?
(कनिष्ठ सहायक पुनर्परीक्षा, 2019)
(A) प्रधानाचार्य को दो दिनों के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
(B) बहन के विवाह में शामिल होने के लिए मित्र को लिखा गया पत्र।
(C) गाँव में पुस्तकालय खुलवाने हेतु जिला परिषद् के अध्यक्ष को लिखा गया पत्र।
(D) मोहल्ले में बिजली की समस्या के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र।
14- आयकर से माफी एवं पूर्ण मुक्ति के लिए किसे प्रार्थना-पत्र लिखेंगे?
(मण्डी परिषद् परीक्षा,2019)
(A) आयकर अधिकारी
(B) प्रशासन अधिकारी
(C) संपादक अधिकारी
(D) संपादन अधिकारी
15- कार्यालय आदेश किसके लिए निकाले गये आदेशों की सूचना है?
(मण्डी परिषद् परीक्षा,2019)
(A) मंत्रालय
(B) संबद्ध विभाग-प्रभाग
(C) अनुभव
(D) सभी विकल्प सही है
16- ‘अधिसूचना’ प्रकाशित होती है?
(स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2019)
(A) सरकारी गजट में
(B) सरकारी पत्रिका में
(C) किसी भी पत्रिका में
(D) सामान्य पत्र के रुप में
17- व्यक्तिगत पत्र के संबंध में असत्य कथन है-
(नलकूप चालक परीक्षा, 2019)
(A) इन पत्रों में सरलता और अपनी कुशलता के समाचार होते हैं।
(B) इन पत्रों में आपसी संबंध का कोई प्रभाव पत्र पर नहीं पड़ता है।
(C) इसके अंतर्गत छोटों की तरफ से बड़ों को पत्र लिखे जाते हैं।
(D) इसके अंतर्गत बड़ों की तरफ से छोटों को पत्र लिखे जाते हैं।
18 – शासकीय पत्र में पत्र संख्या के नीचे बायीं ओर क्या लिखा जाता है? (गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा, 2019)
(A) प्राप्तकर्त्ता का पदनाम
(B) दिनांक
(C) प्रेषक पदाधिकारी का नाम, पदनाम
(D) सेवा में
19- निम्नलिखित पत्रों में अभिनिवेदन के रुप में लिखा जाता है-
(लोअर परीक्षा, 2019)
(A) शुभेच्छु
(B) शुभचिन्तक
(C) आपका
(D) भवदीय
20- वैयक्तिक पत्र किसके मध्य लिखा जाता है?
(लोअर परीक्षा, 2019)
(A) सगे सम्बन्धियों-मित्रों के मध्य
(B) व्यवसायियों के मध्य
(C) पाठक और सम्पादक के मध्य
(D) सरकारी अधिकारियों के मध्य
21- बाढ़ पीड़ितों की सहायता के संबंध में पत्र लिखा जाता है-
(युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा, 2018)
(A) लेखाधिकारी महोदय को
(B) जिलाधिकारी को
(C) कुलपति महोदय को
(D) आचार्य महोदय को
22- निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत नियुक्ति, छुट्टियों की स्वीकृति तथा पदवृद्धि आदि की सूचनाएँ दी जाती हैं?
(लोअर परीक्षा, 2019)
(A) कार्यालय आदेश
(B) प्रेस विज्ञप्ति
(C) परिपत्र
(D) पत्र
23- पत्र के संबंध में निम्नलिखित में से किसको अभिवादन कहते हैं?
(लोअर परीक्षा, 2019)
(A) शुभाशीष
(B) आपका स्नेहाकांक्षी
(C) प्रिय-पुत्र
(D) पिता-पुत्र
24- जब एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को व्यक्तिगत नाम से पत्र लिखता है तो इसे क्या कहते हैं?
(VDO परीक्षा,2018)
(A) टिप्पणी
(B) कार्यालयी ज्ञापन
(C) शासकीय पत्र
(D) अर्द्धशासकीय पत्र
25- एक विद्यार्थी को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को अभिनिवेदन में क्या लिखना चाहिए?
(VDO परीक्षा,2018)
(A) भवदीय
(B) आपका
(C) आपका सेवक
(D) आपका आज्ञाकारी शिष्य
26- संक्षेपण करते सयम किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
(A) सभी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर लिखना चाहिए।
(B) सभी महत्वपूर्ण बातों को हटा देना चाहिए।
(C) सिर्फ पाठक को चटपटी बातें बतानी चाहिए।
(D) कोई महत्त्वपूर्ण बात छूटनी नहीं चाहिए।
27- किसी छात्र द्वारा अपने विद्यालय में मनाए गए वार्षिक उत्सव की उत्साहपूर्ण जानकारी अपने प्रिय मित्र को देनी है। यह किस प्रकार का पत्र कहलाएगा?
(UPSSSC ASO परीक्षा-2022)
(A) कार्यालयी पत्र
(B) वैयक्तिक पत्र
(C) निमंत्रण पत्र
(D) सूचना पत्र
28- निम्नलिखित में से पत्र लेखन की विशेषता नहीं है-
(विधान परिषद् मुख्य परीक्षा-2020)
(A) स्पष्टता
(B) संपूर्णता
(C) क्लिष्टता
(D) क्रमबद्धता
ANSWER KEY
1 | B | 16 | A |
2 | C | 17 | B |
3 | B | 18 | C |
4 | A | 19 | D |
5 | D | 20 | A |
6 | B | 21 | B |
7 | D | 22 | B |
8 | B | 23 | A |
9 | B | 24 | D |
10 | B | 25 | D |
11 | A | 26 | D |
12 | B | 27 | B |
13 | B | 28 | C |
14 | A |
|
|
15 | B |
|
|