UPSSSC PET EXAM 2023

UPSSSC PET 2023 EXAM – ‘गॉधी  जी ने किस वर्ष लंगोटी पहनना शुरू किया’ आयोग द्वारा पूछा गया प्रश्‍न छात्रों ने पकड़ा अपना माथा 

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग द्वारा PET 2023 का एग्‍जाम प्रदेश के कुल 35 जिलों में 28 एवं 29 अक्‍टूबर 2023 को चार पालियों में सम्‍पन्‍न कराया गया । इस बार का पेपर पैटर्न से हटकर रहा, जिससे छात्रों के पसीने छुड़ा दियें। छात्रों ने इस पैटर्न को लेकर यह तक कह डाला कि आयोग ने यह पेपर PET लेवल का न बनाकर UPSC लेवल का बनाया था। कुछ ने यहॉ तक कहॉ कि UPSC लेवल  से भी ऊपर का प्रश्‍न था।

अब इस एग्‍जाम में यह प्रश्‍न जब पूछा गया कि गॉधी जी ने लंगोटी पहनना कब शुरू किया तो छात्रों ने अपना माथा पीट लिया। छात्रों ने कहॉ कि ऐसा प्रश्‍न आज तक कभी नही बना और न ही किसी कोंचिग संस्‍थान में ऐसे प्रश्‍न पढ़ाये जाते है। अब पता नही प्रश्‍न बनाने वाले विशेषज्ञ की इसके पीछे क्‍या मंशा रही होगी क्‍यू यह प्रश्‍न इतना महत्‍वपूर्ण रहा या इस प्रश्‍न का देश की आजादी आंदोलन में क्‍या महत्‍व रहा शायद ही कोई बता पायेगा और ऐसे प्रश्‍नों को पढ़कर हॅसी भी छूटती है कि कैसे अजब -गजब प्रश्‍न पूछे जा रहे है।

 

क्‍या था सवाल-  UPSSSC PET 2023 के इतिहास भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन के सेक्‍शन में यह प्रश्‍न 31 नंबर पर  पूछा गया था कि-

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की निम्नलिखित घटनाओं को उनके घटित होने के वर्ष के साथ मिलाएं।

इसमें चार ऑप्शन दिए गए थे।

1-पहला ऑप्शन बारडोली में किसान आंदोलन-                          (a) 1921
2-दूसरा ऑप्शन महात्मा गांधी ने नोआखली की यात्रा की             (b) 1918
3-तीसरा ऑप्शन गांधी जी ने लंगोटी पहनना शुरू किया-             (c) 1946
4-चौथा ऑप्शन अहमदाबाद में मिल मजदूरों की हड़ताल पर था   (d) 1928

 

 

अगर इन प्रश्‍नों को घटित होने के वर्ष से मिलान किया जाये तो

बारडोली आंदोलन – 1928

महात्‍मा गांधी ने नोआखली की यात्रा की- 1946

अहमदाबाद में मिल मजदूरों की हड़ताल 1918

ये तीन प्रश्‍न तो समझ में आते है कि इनका महत्‍व है और जिस छात्र को इन तीनों प्रश्‍नों का मिलान आता हो गा तो वह गॉधी जी ने लंगोटी पहनना कब शुरू किया का जवाब दे दिया होगा यानि कि 1921

गॉधी जी ने लंगोटी पहनना कब शुरू किया – 1921   

क्‍यूंकि अंत में यही ऑप्‍सन बचता है लेकिन आयोग के इस तरह से प्रश्‍न पूछने की मंशा क्‍या भी छात्रों के बीच हैरानी रही। ऐसे प्रश्‍न तो UPSC में भी नही पूछे जाते है।

इस तरह के प्रश्‍नों को लेकर छात्रों के बीच खूब चर्चा रही की कही अगली बार गॉधी जी की लंगोटी की साइज न पूछ ले आयोग

एक छात्र ने यह कहॉ कि अंग्रेजो ने पहली रेल मुंम्‍बई से ठाणें चलायी थी अब उसमें अगली बार यह पूछेगा कि उस ट्रेन में कितने पहिये थे।

इस प्रश्‍न पर आपकी क्‍या राय है कमेंट बाक्‍स में जरूर बताएं धन्‍यवाद

 

अन्‍य महत्‍वपूर्ण लिंक 

Top 100 Current Affairs Free PDF Download Click Here

UPPSC RO /ARO 2023 कृषि विज्ञान महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न फ्री पीडीएफ 

सभी महत्‍वपूर्ण विषयों की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए यहॉ क्लिक करें

YouTube Channel Link

Telegram Channel Link