Uttar Pradesh police constable bharti 2023 notification Update
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा एक बार फिर से पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी किया जायेगा। काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। पूरी खबर को विस्तार से देखते है-
आपको बता दें कि जून 2023 में राज्य सरकार ने पुलिस में 62424 पदों पर भर्ती निकालें जाने की घोषण की थी जिसमें सब इंस्पेक्टर दारोगा के 2469 पद तथा सिपाही के 52699 पदों पर भर्ती की जानी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा परीक्षा एजेंसी के चयन के लिए निविदा निकाली गयी थी जिसमें एक मात्र कंंपनी टीसीएस के द्वारा ही रूचि दिखाई गयी थी।
एक मात्र कंपनी का टेण्डर प्राप् त होने के उपरांत भर्ती का नोटिफीकेशन जारी नही किया जा सका। अब एक स्थानीय अखबार की खबर के अनुसार यह पता चला है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड फिर से नयी निविदा जारी करकें भर्ती परीक्षा एजेंसी का चयन करने जा रहा है और दिसंबर माह में सिपाही भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा ।
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल माफियाओं के हावी होने और लगातार परीक्षा में सेंधमारी के चलते किसी भर्ती एजेंसी ने रूचि नही दिखाई थी। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा अब फिर से नया टेंण्डर निकाल कर दिसबंर माह में भर्ती का विज्ञापन जारी करनें की पूरी योजना है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आफिसीयल वेबसाइट लिंक
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती योग्यता –
1- उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
2- उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती आयु सीमा –
सामान्य वर्ग पुरूष- न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए
सामान्य वर्ग महिला – न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए
अन्य पिछड़ा वर्ग /एसी.सी./एस.टी. – न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
नोट अन्य पिछड़ा वर्ग /एसी.सी./एस.टी. अभ्यर्थियों को आयु में अधिकतम 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी
शारीरिक योग्यता-
लंबाई पुरूष – Geneal/OBC/SC- 168 सेंटीमीटर
लंबाई पुरूष ST- 160 सेंटीमीटर
लंबाई महिला – 152 सेंटीमीटर .
लंबाई महिला ST- 147 सेंटीमीटर
वजन- महिला अभ्यर्थियों को लिए न्यूनतम 40 किग्रा वजन होना आवश्यक है।
सीना- जनरल /अन्य पिछड़ा वर्ग /एसी.सी. के अभ्यर्थियों कें लिए न्यूनतम 79 सेमी बिना फुलाये तथा अधिकतम 84 सेमी फुलाने के बाद यानी कि 5 सेमी का फुलाव आवश्यक है।
एसी.सी. के अभ्यर्थियों कें लिए न्यूनतम 77 सेमी बिना फुलाये तथा अधिकतम 82 सेमी फुलाने के बाद यानी कि 5 सेमी का फुलाव आवश्यक है।
नोट- महिला अभ्यर्थियों कों सीना माप से छूट प्राप्त है
दौड़ – पुरूष- 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ आवश्यक है
महिला 25 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ आवश्यक है
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती आवेदन शुल्क-
जनरल /अन्य पिछड़ा वर्ग/एसी.सी./एस.टी – 400 रूपये
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की था शारीरिक दक्षता परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती सिलेबस –
1 सामान्य ज्ञान GK/GS-
2- सामान्य हिंदी
3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता
4- मानसिक अभिरूचि , बुद्धिलब्धी एवं तार्किक परीक्षण
समय – दो घण्टे
कुल प्रश्न 150
अधिकतम अंक 300
निगेटिव मार्किग- .50 प्रतिशत
Download UP Police Constabel 2018 Notification
हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट लाभदायक लगी है। ऐसी ही उपयोगी खबरों को पाने के लिए वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन कर लेंं धन्यवाद
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
भारतीय संविधान मूल अधिकारी फ्री पीडीएफ डाउनलोड
अन्य सभी विषयों की महत्वपूर्ण पीडीएफ फ्री में डाउनलोड करने के लिए इस लिकं पर क्लिक करें